सैन फ्रांसिस्को। इंस्टाग्राम के संस्थापकों माई क्रिगर और केविन सिस्ट्रोम ने फेसबुक की फोटो शेयरिंग ऐप से इस्तीफा दे दिया है। इस ऐप के एक अरब यूजर्स हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी रिपार्ट के अनुसार सहसंस्थापकों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है और अगले कुछ महीने में कंपनी छोड़ने की भी उनकी योजना है।
हालांकि इसकी वजह पता नहीं चल पाया है। सिस्ट्रोम ने अपने ब्लॉग में लिखा कि वे लोग अपनी जानकारी और सक्रियता बढ़ाने के लिए कुछ समय चाहते हैं। सिस्ट्रोम ने कहा- "नई चीजों के निर्माण के लिए हम थोड़ा रुक रहे हैं, हम उन चीजों को समझना चाहते हैं, जो हमें प्रेरणा देती हैं और उन चीजों का मिलान उन जरूरतों से करेंगे जिनकी दुनिया को आवश्यकता है। उसी को करने की हम योजना बना रहे हैं।"
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि इंस्टाग्राम पर आठ वर्ष और फेसबुक टीम के साथ काम करने को लेकर मैं और माइक दोनों आभारी हैं। हमने मात्र 13 लोगों से यह यात्रा शुरू की थी, जो आज दुनिया में कई दफ्तरों सहित हजारों में पहुंच गई है और साथ ही हमें प्यार देने वालों की संख्या एक अरब से अधिक हो चुकी है। अब हम अगले अध्याय के लिए तैयार हैं।
बहरहाल माइक और सिस्ट्रोम का इस्तीफा ऐसे वक्त में आया है, जब पूरी दुनिया में सोशल मीडिया सहित फेसबुक पर फर्जी खबरें और झूठे अभियान चलने के आरोप लग रहे हैं। 2010 में स्थापित इंस्टाग्राम को 2012 में फेसबुक ने खरीद लिया था। सिस्ट्रोम ने कहा कि हम आने वाले वर्षों में इंस्टाग्राम और फेसबुक के भविष्य को लेकर काफी उत्साहित हैं क्योंकि अब हम दो नेतृत्वकर्ता इसके सौ करोड़ यूजर्स में शामिल हो जाएंगे।
Comment Now