About Us
जागरुक जनमत
स्वर्गीय श्री सत्यनारायण श्रीवास्तव द्वारा वर्ष 1966-1967 मैं भोपाल से साप्ताहिक जागरुक जनमत का प्रकाशन किया गया था | वें स्वयं इस समाचार पत्र के प्रकाशक व संपादक थे | यह पत्र रेत घाट स्थित कुमार प्रिंटर्स से मुद्रित होता था जागरुक जनमत का कार्यालय फतेह गढ़ रोड पर था |
आठ पृष्ठीय समाचार पत्र की कीमत तब 10 नया पैसे थी | यह उस दौर का अखबार था जब गिने.चुने सप्ताहिक ही भोपाल से प्रकाशित होते थे | उस समय पंडित द्वारका प्रसाद मिश्र की सरकार सत्ता में थी | श्री मूलचंद देशलहरा मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थे | सर्वश्री गौतम शर्मा, गुलाबचंद तामोट, श्रीमती विजयाराजे सिंधिया, अर्जुन सिंह, श्याम सुंदर नारायण, मुशरान, बाबू तख्तमल जैन, आदि धुरंदर राजनेता सक्रिय थे | जागरूक जन्मत में सत्यनारायण श्रीवास्तव के कॅालम बोल जमूरे तूने भोपाल में क्या क्या देखा और सुनाओ यार चंगू कहां हो यार मंगू संजय के पत्र राजनीतिक और प्रशासनिक क्षेत्र में चर्चित हुआ करते थे|