Saturday, 24th May 2025

जुलाई में पैदा हुईं 14 लाख नई नौकरियां : CSO रिपोर्ट

Wed, Sep 26, 2018 5:11 PM

नई दिल्ली। जुलाई में करीब 14 लाख नए रोजगार सृजित हुए। सितंबर, 2017 के बाद से यह सर्वाधिक है। इन 11 महीनों में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआइसी) से जुड़ने वाले नए सब्सक्राइबर्स की संख्या 1.34 करोड़ रही है। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है।

सीएसओ के मुताबिक, इस साल जुलाई में ईएसआइसी की स्वास्थ्य बीमा योजना में 13.97 लाख नए लोग जुड़े। सीएसओ की रिपोर्ट ईएसआइसी संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) और पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) में नामांकन पर आधारित है।

आंकड़ों के मुताबिक, ईएसआइसी में नामांकित कर्मचारियों की संख्या इस साल जुलाई में कुछ घटकर 2.77 करोड़ रह गई, जो सितंबर 2017 में 2.95 करोड़ थी। कर्मचारी राज्य बीमा कानून, 1948 उन प्रतिष्ठानों पर लागू होता है जिनके कर्मचारियों की संख्या 10 या अधिक है।

स्वास्थ्य संस्थानों के मामले में यह सीमा 20 की है। वेतन की सीमा 21,000 रुपये मासिक है। रिपोर्ट में ईपीएफओ के शुद्ध पे-रोल के आधार पर जुलाई में 9.51 लाख नई नौकरियां पैदा होने की बात कही गई है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery