Friday, 23rd May 2025

अनंत चतुर्दशी 23 सितंबर को, जानें पूजन विधि और व्रत का महत्व

Wed, Sep 19, 2018 7:36 PM

मल्टीमीडिया डेस्क। भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष को अनन्त चतुर्दशी है, जो इस बार रविवार 23 सितंबर को मनाई जाएगी। अनंत का अर्थ होता है जिसका न आदि पता है और न ही अंत, अर्थात श्री हरि। इस व्रत में स्नानादि करने के पश्चात अक्षत, दूर्वा, शुद्ध रेशम या कपास के सूत से बने और हल्दी से रंगे हुई चौदह गांठ के अनंत को सामने रखकर हवन किया जाता है।

ये 14 गांठें हरि द्वारा उत्पन्न 14 लोकों चौदह लोकों तल, अतल, वितल, सुतल, तलातल, रसातल, पाताल, भू, भुवः, स्वः, जन, तप, सत्य, मह की रचना की थी की प्रतीक हैं। ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को यदि 14 वर्षों तक किया जाए, तो व्रत करने वाले को विष्णु लोक की प्राप्ति होती है।

भगवान सत्यनारायण की तरह ही अनंत देव भी भगवान विष्णु को ही कहते हैं। इसलिए अनंत चतुर्दशी के दिन सत्यनारायण भगवान की व्रत कथा का पाठ किया जाता है। इसके साथ अनंत देव की कथा भी सुनी जाती है। मान्यता है कि व्रत रखने के साथ-साथ यदि विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ करने वाले की हर मनोकामना पूर्ण होती है।

फिर अनंतदेव का ध्यान करके इस शुद्ध अनंता को पुरुष दाहिने और स्त्रियां बाएं हाथ में बांधती हैं। इस व्रत में एक समय बिना नमक के भोजन किया जाता है। निराहार रहें, तो और अच्छा है। इसी दिन प्रथम पूज्य गणेश जी की मूर्तियों का विसर्जन भी गणेश भक्तों द्वारा किया जाता है।

इस दिन डोरा बांधते समय यह मंत्र पढ़ना चाहिए-

 

अनंत संसार महासमुद्रे मग्नान् समभ्युद्धर वासुदेव।

अनन्तरूपे, विनियोजितात्मा ह्यनंतरूपाय नमो नमस्ते॥

अर्थात हे वासुदेव, अनंत संसार रूपी महासमुद्र में मैं डूब रहा हूं। आप मेरा उद्धार करें, साथ ही अपने अनंतस्वरूप में मुझे भी आप विनियुक्त कर लें। हे अनंतस्वरूप, आपको मेरा बार-बार प्रणाम है।

 

 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery