खेल डेस्क. भारत एशिया कप में अपने पहले मुकाबले में हॉन्गकॉन्ग को 26 रन से ही हरा पाया। उसने हॉन्गकॉन्ग को 286 रन का लक्ष्य दिया था। हॉन्गकॉन्ग ने 34 ओवर में बिना विकेट खोए 174 रन बना लिए थे। जीत के लिए उसे 16 ओवर में 112 रन और बनाने थे। इस समय टीम इंडिया दबाव में थी। मैच के बाद शिखर धवन ने यह बात स्वीकारी। हालांकि, उन्हें इसे सकारात्मक बताया। उन्होंने कहा, ‘अच्छा हुआ कि हमने दबाव महसूस हुआ, क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला और ज्यादा दबाव वाला होगा।’
Comment Now