Saturday, 24th May 2025

दल से भटक गया था बूढ़ा हाथी, किसान के खेत में इस हालत में मिला

Wed, Sep 19, 2018 7:15 PM

जशपुर। जिले के कुनकुरी वन प्रक्षेत्र में बुधवार की सुबह एक किसान जब अपने खेत में पहुंचा तो हाथी का शव देख कर हैरान रह गया। उसने इस घटना की जानकारी वन विभाग के कर्मचारियों को दी।

मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और शव को वहां से हटाया। शव को पंचनामे के लिए भेजा गया है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या शव को देखकर लग रहा है कि हाथी की उम्र अधिक थी और इसी वजह से उसकी मौत हुई है।

गौरतलब है कि क्षेत्र में जंगली हाथियों का दल सक्रिय है और यह हाथी उसी दल का सदस्य रहा होगा। उम्र बढ़ने और कमजोरी की वजह से वह दल से भटक गया और फिर इस खेत में आकर अंतिम सांसें ली।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery