बॉलीवुड डेस्क. लगातार दूसरे दिन यशराज फिल्म्स ने ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान का दूसरा मोशन पोस्टर जारी कर दिया है। इसमें अमिताभ बच्चन का लुक दिखाया गया है। इस मोशन पोस्टर में अमिताभ को खुदाबख्श - ठगों के कमांडर के रूप में इंट्रोड्यूस कराया गया है। फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया है।
चील और तलवार के साथ बिगबी : पोस्टर में अमिताभ बच्चन एक बड़े से समुद्री जहाज पर खड़े हैं और हाथ में तलवार लिए नजर आ रहे हैं। उनके पास ही रखी हुई तोप पर एक चील अाकर बैठ जाती है। इसके पहले भी अमिताभ का यही लुक फिल्म के सेट से आउट हो गया था। अमिताभ के अलावा फिल्म में आमिर खान, फातिमा सना शेख और कटरीना कैफ भी नजर आएंगी।
200 करोड़ है बजट: शूटिंग में तकरीबन 200 करोड़ खर्च हुए हैं। सूत्रों की माने तो फिल्म के लिए 18 वीं सदी के भारत का भी सेट बनाया गया था। फिल्म से जुड़ी अलग-अलग टीम के लोगों ने इसकी पुष्टि की है। सबसे ज्यादा खर्च एक्शन पर किया गया है। इटली के माल्टा, थाईलैंड के बैंकॉक, भारत के जोधपुर और गोवा के मल्टीपल लोकेशनों पर शूटिंग के चलते खर्च में खासा इजाफा हुआ।
Comment Now