काबुल। अफगानिस्तान में तालिबान ने सोमवार को पुलिस व सेना के कई ठिकानों और जांच चौकियों पर हमला कर 27 सुरक्षाकर्मियों की जान ले ली। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में 22 आतंकी भी मारे गए और 16 घायल हो गए।
बदघीस प्रांत के गर्वनर के प्रवक्ता जमशीद शहाबी के अनुसार, प्रांतीय राजधानी में तालिबान के हमले में रिजर्व यूनिट के पुलिस कमांडर अब्दुल हाकिम सहित पांच अधिकारियों की मौत हो गई। मुठभेड़ के दौरान कई आतंकी भी मारे गए।
प्रांतीय परिषद के प्रमुख बख्तावर का कहना है कि पश्चिमी फराह प्रांत में रविवार रात को आतंकियों ने सुरक्षा बलों के 17 जवानों की हत्या कर दी। तालिबान ने बाघलान प्रांत में भी हमले किए।
प्रांत के पुलिस प्रमुख जनरल इकरामुद्दीन सिरीह ने बताया कि प्रांत में आतंकियों ने सेना और पुलिस के ठिकानों को निशाना बनाकर तीन सैन्य और दो पुलिस अफसरों की जान ले ली। बाघलानी मरकजी जिले में एक अन्य हमले में चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।
वर्ष 2014 में अमेरिका और नाटो (उत्तर अटलांटिक संधि संगठन) के कांबैट मिशन समाप्त करने के बाद देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी पूरी तरह से अफगान सुरक्षा बलों पर आ गई है।
Comment Now