Saturday, 24th May 2025

महिला समूह ने जंगल में अवैध शराब बनाने का पकड़ा जखीरा बरमकेला सीमा क्षेत्र की घटना

Mon, Sep 17, 2018 7:30 PM

रायगढ़. बरमकेला ब्लॉक के अंतर्गत ओडि़शा सरहदी क्षेत्र के ग्रामीण महिलाओं ने कोठीखोल कहे जाने वाले क्षेत्र के अंतर्गत छैलभाठा ढोसलबहार जंगल में नाला के समीप बीस बोरा महुआ पास छुपा कर रखा पाया। वहीं करीब के एक पेड़ में दस लीटर महुआ शराब छुपा कर रखा गया था। यह भी महिला समूह की आंखों से बच न सका। व्यापक पैमाने पर अवैध महुआ शराब बनाने का जखीरा मिलने के बाद महिला समूह द्वारा गांव के सरपंच प्रतिनिधि मोहन पटेल व डोंगरीपाली थाना प्रभारी आरसी लहरे को सूचना दी गई। इस पर तत्काल डोंगरीपाली थाना प्रभारी व मोहन पटेल अपने दल बल के साथ पहुंच गए। 
मिली जानकारी के अनुसार माता रानी स्व सहायता महिला समूह जिन्हें कुछ समय से जंगल में अवैध शराब बनाने की खबरें सुनने को मिल रही थी। इस पर उक्त समूह द्वारा तय किया गया कि इसकी सत्यता की पड़ताल करने उनका समूह खुद जंगल जाएगा और जब यह महिला समूह जंगल पहुंचकर खोजबीन शुरू की तब यहां नाला के किनारे छुपा कर रखे गए 20 बोरा महुआ पास पर उनकी नजर पड़ी। तब इसकी इसकी सूचना सरपंच प्रतिनिधि मोहन पटेल व पुलिस को तत्काल दी गई। डोंगरीपाली पुलिस मामले में कार्यवाही में जुट गई है। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery