Saturday, 24th May 2025

रुपया फिर 72 पार, शेयर बाजार में गिरावट

Mon, Sep 17, 2018 7:04 PM

<p style="text-align:justify"><strong>नई दिल्ली।</strong>&nbsp;डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत में गिरावट का दौर जारी है। सोमवार को एक डॉलर की कीमत 72.47 रुपए पहुंच गई। इसका सीधा असर शेयर बाजार पर देखने को मिला। बीएसई में जहां 396 अंकों की गिरावट रही और यह 37,720 के स्तर पर रहा। वहीं एनएसई में 106 अंकों की गिरावट रही और यह 11,408 के स्तर पर है।</p>
 
<p style="text-align:justify">सोमवार के शुरुआती कारोबार में रुपया 76 पैसे टूटकर 72.61 पर कारोबार करता देखा गया। सुबह 10 बजे रुपया डॉलर के मुकाबले 72.47 पर कारोबार कर रहा था। गौरतलब है कि शुक्रवार को रुपया 71.84 पर बंद हुआ था।</p>
 
<p style="text-align:justify">केडिया कमोडिटी के प्रमुख अजय केडिया ने बताया कि रुपये की स्थिति अभी भी चिंताजनक है। अगर सितंबर तिमाही की बात करें तो रुपया 73.67 से 74 की रेंज में कारोबार करता नजर आ सकता है।</p>
 
<p style="text-align:justify">कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड के रिसर्च हेड डॉ रवि सिंह ने बताया कि रुपये में गिरावट के प्रमुख कारण निम्न हैं..</p>
 
चीन और अमेरिका के बीच जारी ट्रेड वॉर से डॉलर मजबूत हो रहा है जो कि सीधे तौर पर रुपये पर असर डाल रहा है।</li>
 
 
आरबीआई अभी तक करीब 22 बिलियन डॉलर का फॉरेक्स रिजर्व का इस्तेमाल कर चुका है ताकि रुपये की स्थिति संभले लेकिन हालात अभी नहीं सुधरे हैं।
स्टॉक मार्केट में भी तेजी जारी है जिससे एफआईआई प्रॉफिट बुकिंग कर रहे हैं और बाजार से डॉलर खींच रहे हैं।
 
 
क्रूड की बढ़ती कीमतें भी रुपये की इस स्थिति के लिए जिम्मेदार हैं।
 
अगर तुरंत प्रभाव से कोई एक्शन लेना हो तो सरकार अपने विदेशी मुद्रा भंडार में जमा डॉलर की निकासी कर सकती है और रुपये की ढहती स्थिति को थोड़ा सहारा दे सकती ह</li>
 
 
सरकार एनआरआई डिपॉजिट स्कीम शुरु कर सकती है, जिससे कि एनआरआई अपने पास जमा डॉलर को डिपॉजिट करना शुरू कर देंगे और भारत में डॉलर आ जाएगा। इससे भी रुपया सुधर सकता है।
सरकार इंपोर्ट ड्यूटी को बढ़ा सकती है। हमारे देश में गोल्ड, रिफाइनरी और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स का ज्यादा आयात होता है। इन पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने से इन उत्पादों का आयात कम होगा लिहाजा देश से डॉलर कम निकलेगा।
 
सरकार निर्यात को बढ़ावा भी दे सकती है। निर्यात को बढ़ावा देने से देश में तेजी से डॉलर आएगा जो कि भारतीय रुपये को मजबूती दे सकता है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery