Monday, 14th July 2025

धमतरी में अनियंत्रित बस पलटी, कई यात्री घायल

Mon, Sep 17, 2018 6:56 PM

धमतरी। तीज पर्व पर इन दिनों सवारी गाड़ियां क्षमता से अधिक यात्री लेकर चल रही हैं। इस वजह से हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। सोमवार की सुबह धमतरी जिले के ग्राम इर्रा-कोर्रा के पास एक सवारी बस पलटने से करीब 15 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर से सवारी लेकर बस क्रमांक सीजी 04 ई 0737 रानीतराई (पाटन) पहुंची। यहां बहुत से यात्री बस में सवार हुए।

इसके बाद हंचलपुर, भेलवाकुदा होते हुए यह बस इर्रा-कोर्रा के पास पहुंची। तक तक बस में भारी भीड़ हो चुकी थी। यहां पर बस का संतुलन बिगड़ गया। बस सीधे दलदली खेत में उतर गई और फिर पलट गई। बस के पलटने के बाद उसमें सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई।

घायलों का शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और उन्हें तुरंत बस के अंदर से निकालना शुरू किया। घटना की सूचना संजीवनी एक्सप्रेस और भखारा पुलिस थाने को दी गई। घंटे भर बाद भी न ही पुलिस पहुंची और न ही संजीवनी एक्सप्रेस।

इस दौरान गंभीर रूप से घायल लोगों को गांव के लोगों ने अपनी गाड़ियों से धमतरी के अस्पताल पहुंचाया। बस में सवार लोगों ने बताया कि यह घटना बस ड्राइवर और कंडक्टर की लापरवाही के कारण हुई है।

लगभग आधे घंटे से बार-बार वाहन चालक और कंडक्टर को बस रोकने कह रहे थे, क्योंकि बस लहरा कर चल रही थी। इसके बावजूद वे दोनों नहीं माने और अपनी धुन में गाड़ी चलाते रहे। इसी के कारण यह घटना हुई है। घटना के सवा घंटे बाद यहां पहुंची पुलिस ने पहुंची और मोर्चा संभाला।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery