अमेरिका /हर 7 नागरिकों में से एक विदेशी मूल का, 7 साल में सबसे ज्यादा 8.17 लाख भारतीय बढ़े
Mon, Sep 17, 2018 6:45 PM
अमेरिका के जनगणना विभाग ने 2017 के सामुदायिक सर्वेक्षण के आधार पर जारी किए आंकड़े
- 2016 से 2017 के बीच करीब 8 लाख प्रवासी नागरिक बढ़े
- 1980 में हर 16 अमेरिकी नागरिकों पर एक विदेशी था
नई दिल्ली. अमेरिका के जनगणना विभाग ने 2017 के सामुदायिक सर्वेक्षण के आधार पर कानूनी और गैर-कानूनी तरीके से रहने वाले विदेशी नागरिकों के आंकड़े जारी किए हैं। इसके मुताबिक, अमेरिका के हर सात नागरिकों में एक विदेशी है।
Comment Now