इंदौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शुक्रवार को शहर आगमन से पहले हुए पूर्वाभ्यास के दौरान एअरपोर्ट से लेकर पूरा यात्रा मार्ग बंद होने से सड़के सूनी हो गई। इस दौरान काम पर जाने वाले लोगों को यातायात करीब डेढ़ घंटा बंद होने से मुश्किलों का सामना करना पड़ा। पिछली बार प्रधानमंत्री जून में आए थे। उस समय रिहर्सल के दौरान लंबा जाम लग गया था।
पिछली यात्रा के दौरान वे एयरपोर्ट से सुपर कॉरिडोर होते हुए बीआरटीएस पार कर नेहरू स्टेडियम पहुंचे थे। ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए एक दिन पहले रिहर्सल की थी, जिस कारण पूरे क्षेत्र में जाम लग गया था। अधिकारियों के मुताबिक इस बार तो प्रधानमंत्री का काफिला एयरपोर्ट से कालानी नगर, बड़ा गणपति, राजमोहल्ला, महू नाका, कलेक्टोरेट होते हुए माणिकबाग ब्रिज से कार्यक्रम स्थल जाएगा।
अधिकारियों के मुताबिक इस क्षेत्र में वाहनों का आवागमन ज्यादा होता है। यहां व्यवस्था बनाने के लिए काफी प्रयास करना होगा। इस बार भी रियल टाइम रिहर्सल की गई।
Comment Now