दतिया। दतिया में सेवानिवृत्त एएसआई की लाश मिली है। सेवानिवृत्त एएसआई का नाम अनसुनी टोप्पो है और बताया जा रहा है कि वह कुछ समय पहले की सेवानिवृत्त हुए थे। उनकी लाश रेलवे लाइन पर मिली, इससे आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत रेल से कटकर हुई है।
अनसुनी टोप्पो मुरैना में पेंशन प्रकरण बनवाकर घर वापस लौट रहे थे। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में ले लिया और लाश को पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि एएसआई टोप्पो की मौत कैसे हुई। उन्होंने आत्महत्या की या वह किसी हादसे के शिकार हो गए।
Comment Now