Saturday, 24th May 2025

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नीचे

Tue, Sep 11, 2018 7:47 PM

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में गिरवाट का दौर जारी है। मंगलवार को भी शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला है। खबर लिखे जाने तक गिरावट के साथ खुला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सपाट होकर 37928 के स्तर पर कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी 11439 के स्तर पर नजर आ रहा था।

सबसे ज्यादा गिरावट हिंदुस्तान यूनिलिवर और आईटीसी के शेयर्स में है। हिंदुस्तान यूनिलिवर का काउंटर 1.34 फीसद की कमजोरी के साथ 1589 के स्तर पर और आईटीसी 2.29 फीसद की गिरावट के साथ 299 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.18 फीसद की बढ़त और स्मॉलकैप में 0.04 फीसद की गिरावट देखने को मिल रही है।

वैश्विक बाजार का हाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिले जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं। जापान का निक्केई 1.20 फीसद की बढ़त के साथ 22642 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.30 फीसद की तेजी के साथ 2677.54 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.09 फीसद की तेजी के साथ 26636 के स्तर पर और ताइवान का कोस्पी 0.27 फीसद की गिरावट के साथ 2282 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं, बीते सत्र में अमेरिकी शेयर बाजार भी मिले जुले संकेत के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.23 फीसद की गिरावट के साथ 25857 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.19 फीसद की बढ़त के साथ 2877.13 के स्तर पर और नैस्डैक 0.27 फीसद की बढ़त के साथ 7924 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

एफएमसीजी शेयर्स में बिकवाली

 

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो फाइनेंशियल सर्विस (0.03 फीसद), एफएमसीजी (1.48 फीसद), मेटल (0.20 फीसद) और रियल्टी (0.06 फीसद) की कमजोरी है। वहीं, बैंक (0.12 फीसद), ऑटो (0.33 फीसद), आईटी (0.51 फीसद), फार्मा (0.96 फीसद), पीएसयू बैंक (0.76 फीसद) और प्राइवेट बैंक (0.10 फीसद) की बढ़त है।

आईटीसी टॉप लूजर

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 24 हरे निशान और 26 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी एक्सिस बैंक, इंफोसिस, एमएंडएम, सनफार्मा और अदानीपोर्ट्स के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट आईटीसी, टाइटन, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलिवर और इंफ्राटेल के शेयर्स में है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery