बॉलीवुड डेस्क.ऐश्वर्या राय बच्चन ने मेरिल स्ट्रीप अवार्ड अपनी बेटी आराध्या के साथ लिया। WIFT इंडिया द्वारा कंडक्ट किए इस अवार्ड शो के कुछ खास माेमेंट्स ऐश्वर्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं। ऐश्वर्या को यह अवार्ड फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान और बेस्ट एक्टिंग स्किल्स के लिए दिया गया है।
वॉशिंगटन में हुई सेरेमनी :अवार्ड सेरेमनी 8 सितम्बर को वॉशिंगटन डीसी के हयात रीजेंसी में हुई। यह अवार्ड हॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस मेरिल स्ट्रीप के ऑनर में स्थापित हुआ है। WIFT इंडिया, WIFT इंटरनेशनल की एक ब्रांच है, जो फिल्म, टीवी, वीडियो और अन्य दूसरे मीडिया में काम करने वाली फीमेल्स को प्रोत्साहित करता है।गौरतलब है कि 1998 में मेरिल स्ट्रीप को भी WIF क्रिस्टल अवार्ड से सम्मानित किया गया था।
मेरिल हैं इंस्पीरेशन :WIFT इंडिया अवार्ड की फाउंडर प्रेसिडेंट पेटरिना डी'रोजारियो ने हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए इंटरव्यू में कहा- चाहे मेरिल स्ट्रीप के काम के प्रति समर्पण की बात करें या उनकी चैरिटी की। वे सभी की प्रेरणा हैं। हमारा लक्ष्य है कि हम मेल डोमिनेटेड वर्ल्ड में फीमेल्स को उनकी पहचान बनाए रखने का मौका दे सकें।
Comment Now