भोपाल। कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी और डॉलर के मुकाबले रुपए की गिरती कीमतों को लेकर सोमवार को भारत बंद का ऐलान किया है। नए भोपाल में इसका असर नजर नहीं आ रहा है, वहीं पुराने भोपाल में दुकाने बंद हैं। कांग्रेस का दावा है कि 21 दलों ने बंद को समर्थन दिया है। मप्र में भी व्यापारियों और आम जनता से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की गई है। दोपहर 3 बजे तक लोगों से सहयोग मांगा गया है। बंद को लेकर शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भोपाल में मार्च निकाला था। वहीं कमलनाथ भी व्यापारियों के साथ बैठक कर बंद की रणनीति बनाई थी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की सोमवार को मुरैना में सभा है। इसलिए वहां कांग्रेस ने बंद वापस लिया है। मुरैना में ही कमलनाथ के पोस्टर पर कालिख फेंकी गई है।
नेताओं के पोस्टरों पर कालिख लगाई
मप्र में बंद को सफल बनाने के लिये पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और नेता प्रतिपक्ष अजय सिंहसहित तमाम नेताओं ने मोर्चा संभाला हुआ है। कांग्रेसियों द्वारा लोगों से बंद की अपील की जा रही है। वही कई जगहों पर नेताओं के पोस्टरों पर कालिख फेंकी गई है। भोपाल के एमपी नगर स्थित बोर्ड ऑफिस चौराहे पर कुछ लोगों ने बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के चित्रों पर कालिख पोत कर विरोध जताया है। मुरैना में भी पीसीसी चीफ कमलनाथ के पोस्टरों पर कालिख पोती गई है। आज दोपहर यहां कमलनाथ की सभा होनी है।
बंद कराए जा रहे पेट्रोल पंप
मप्र में भी सुबह से ही कई शहरों में इसका असर देखने को मिल रहा है। कई स्थानों पर बसें नही चल रही है, दुकानों पर ताले डले हुए है, जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे है। सबसे ज्यादा असर मालवा-निमाण में हैं। यहां बाजाप पूरी तरह से बंद हैं। बसें भी नहीं चल रही हैं। भोपाल में कांग्रेस द्वाला जबरदस्ती पेट्रोल पंप बंद कराए जा रहे हैं। पीसी शर्मा ने अपने साथियों के साथ पांच नंबर स्थित पेट्रोल पंप के गेट पर ताले लगा दिए। कांग्रेस नेता आरिफ मसूद अपने समर्थकों के साथ शब्बन चौराहे पर बाजार बंद करा रहे हैं।
इंदौर: आधे दिन बाजार, तीन घंटे पेट्रोल पंप बंद रहेंगे
शहर कांग्रेस कमेटी सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक शांतिपूर्वक शहर बंद का आवाह्न किया है। बंद को अहिल्या चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, सराफा बाजार, कपड़ा बाजार, मारोठिया बाजार, सीतलामाता, खजूरी बाजार, जवाहर मार्ग, दवा बाजार, 56 दुकान, पेट्रोल पंप एसोसिएशन, इंदौर प्राइवेट कॉलेज, ट्रक चालक एसोसिएशन, अनाज मंडी, मालवा मिल मंडी आदि ने समर्थन दिया है। पेट्रोल पंप भी सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे। बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से सभी सीबीएसई स्कूलों में सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि मप्र शासन ने छुट्टी घोषित नहीं की है। सरकारी कार्यालय, दफ्तर के साथ ही सरकारी स्कूल भी खुले रहेंगे।
कमलनाथ व अजय सिंह आज लेंगे सभा, कांग्रेस ने वापस लिया बंद
कांग्रेस की जनाक्रोश सभा सोमवार को दोपहर 3 बजे से गल्ला मंडी प्रांगण में होगी। सभा को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह समेत कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रामनिवास रावत संबोधित करेंगे। वहीं इस बंद को देखते हुए कांग्रेस ने मुरैना में 10 सितंबर का बंद वापस ले लिया है। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का सोमवार की दोपहर मुरैना की पांचवीं बटालियन कैम्पस में हैलीकॉप्टर को लैंड कराया जाएगा। वहां से सीधे गल्ला मंडी में सभा स्थल तक ले जाएंगे। सुरक्षा कारणों से स्वागत कार्यक्रम नहीं रखा गया है, मंच पर ही स्वागत किया जाएगा।
Comment Now