Thursday, 29th May 2025

हिंदू एक साथ आएंगे, तभी तरक्की होगी: शिकागो में विश्व हिंदू कांग्रेस में मोहन भागवत ने कहा

Sat, Sep 8, 2018 5:27 PM

11 सितंबर 1893 को विश्व धर्म सम्मेलन में विवेकानंद के चर्चित भाषण के 125 साल पूरे होने पर हुआ कार्यक्रम

  • आरएसएस प्रमुख ने कहा- हिंदू किसी का विरोध नहीं करते 
  • विश्व हिंदू कांग्रेस में वेंकैया नायडू, दलाई लामाअनुपम खेर शामिल होंगे

 

 

शिकागो.  आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार को कहा, "हिंदू कभी साथ नहीं आते। उनका एक साथ आना मुश्किल है। हिंदू हजारों सालों से प्रताड़ित हो रहे हैं, क्योंकि वे अपने मूल सिद्धांतों को पालन करना और आध्यात्मिकता को भूल गए हैं। हमें साथ आना होगा। हिंदू समाज तभी प्रगति करेगा, जब वह समाज के रूप में काम करेगा।" 

शिकागो में स्वामी विवेकानंद के 11 सितंबर 1893 को दिए गए चर्चित भाषण के 125 साल पूरे होने पर विश्व हिंदू कांग्रेस का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में मोहन भागवत ने कहा कि हिंदू किसी का विरोध करने के लिए नहीं जीते हैं, लेकिन कुछ लोग भी हो सकते हैं, जो हिंदुओं का विरोध करते हैं। हिंदू समाज में प्रतिभाशाली लोगों की तादाद सबसे ज्यादा है। 

वेंकैया नायडू, दलाई लामा भी शामिल होंगे: इस कार्यक्रम में मोदी सरकार में नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया भी मौजूद रहे। वहीं, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, अभिनेता अनुपम खेर, आरएसएस के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, इंफोसिस के पूर्व डायरेक्टर टीवी मोहनदास पाई, बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा भी शामिल होंगे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery