भोपाल/जबलपुर. डिंडोरी जिले और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसके चलते नदी-नाले उफान पर है, जिसकी वजह से आवागमन पर खासा असर पड़ा है। डिंडोरी को जोड़ने वाले कई रास्ते भारी बारिश की वजह से बंद हो गए हैं। जिले में आसपास देर रात से बारिश का दौर जारी है। नर्मदा नदी के उफान पर आने से डिंडोरी-मंडला मार्ग पर आवागमन ठप पड़ गया है। नर्मदा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए नदी के किनारे बसे लोगों से मकान खाली करवाए जा रहे हैं। इधर, मौसम विभाग ने प्रदेश के 19 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसमें जबलपुर, सागर और शहडोल संभाग के ज्यादातर जिले शामिल हैं।
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद सभी जिला कलेक्टर्स को बारिश से निपटने के लिए सतर्क कर दिया गया है। साथ ही बचाव दलों को अलर्ट कर दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी और उससे लगे ओडिसा के तट पर एक डीप डिप्रेशन सिस्टम (गहरे दबाव का क्षेत्र) बन गया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, इस सीजन में इस तरह का सिस्टम पहली बार बना है। इसी के प्रभाव से प्रदेश में जोरदार बरसात होने के आसार हैं। इस सिस्टम का असर 2-3 दिन तक बने रहने की संभावना है।
दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ेगा
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक डीप डिप्रेशन सिस्टम (गहरा दबाव का क्षेत्र) के पश्चिम, उत्तर-पश्चिम दिशा की तरफ बढ़ने की संभावना है। आगे बढ़ने पर यह सिस्टम दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो जाएगा। मानसून द्रोणिका (ट्रफ) वर्तमान में फिरोजपुर, अंबाला, मेरठ, उरई, डाल्टनगंज, चाईबासा से बंगाल की खाड़ी तक बनी है। एक अन्य द्रोणिका बंगाल की खाड़ी से झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़, उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश, दक्षिणी उप्र से उत्तर-पूर्व हरियाणा तक बनी हुई है। इसके अतिरिक्त दक्षिण-पूर्व उप्र पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। इस वजह से प्रदेश में अच्छी बरसात की संभावना बढ़ गई है।
राज्य के कई क्षेत्रों में पड़ सकती हैं बौछारें
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने बताया कि इस सीजन में पहली बार बंगाल की खाड़ी और उससे लगे ओडिशा के तट पर एक डीप डिप्रेशन सिस्टम बना है। इसके प्रभाव से गुरुवार से ही राजधानी सहित प्रदेश के कई स्थानों पर बरसात का दौर शुरू हो गया है।
इन स्थानों पर होगी बारिश
शुक्रवार से कई क्षेत्रों में तेज बौछारें पड़ने का सिलसिला शुरू होने की उम्मीद है। विशेषकर जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में भारी बरसात भी हो सकती है।
गुरुवार को इतनी बारिश
उधर, गुरुवार को सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक खजुराहो में 25.4, पचमढ़ी में 11, सागर में 7, भोपाल में 7.1,रायसेन में 4, नौगांव, बैतूल में 3 मिमी. पानी गिरा।
Comment Now