- आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल, इनमें एक पुलिस में बाल आरक्षक
बिलासपुर। उधार में दिए 15 हजार रुपए की एवज में सूद के साथ 25 हजार रुपए मांगना एक युवक को भारी पड़ गया। रुपए न देने पड़े इसलिए उसके ही साथियों ने चाकू और बेसबॉल बैट से मंगलवार शाम हत्या कर दी। पुलिस ने युवक का शव एक दिन बाद गुरुवार देर शाम को सिरगिट्टी क्षेत्र स्थित गोखले नाला में शनि मंदिर पुल के नीचे से बरामद किया।
3 सप्ताह पहले दिए थे रुपए
जानकारी के मुताबिक, मसानगंज सरजू बगीचा निवासी आदित्य सिंह चौहान पिता सुधीर सिंह चौहान ने करीब तीन सप्ताह पहले इमली पारा निवासी किशन यादव को 15 हजार रुपए उधार दिए थे। रुपए कुछ दिन बाद ही लौटाने की बात हुई थी। इसके बाद आदित्य ने किशन से 15 के 25 हजार मांगे तो दोनों में विवाद हो गया। किशन को यह बात खटकने लगी कि 15 हजार रुपए के बदले 25 हजार रुपए क्यों दूं? इसके बाद किशन ने पुलिस लाइन में रहने वाले बाल आरक्षक और नगर निगम में सफाई कर्मी के बेटे को अपने साथ मिलाया। इसके बाद 4 सितंबर की शाम दो लोग आदित्य के घर पहुंचे और बाइक से उसे लेकर चले गए। दोनों साथी आदित्य को लेकर तिफरा में एक नाबालिग आरोपी के नवनिर्मित मकान में पहुंचे और वहां पहले बेसबॉल बैट से हमला किया और बाद में चाकू मार दिया। आदित्य की जान लेने के बाद सभी आरोपी मकान में ही लाश को रखकर बैठे रहे। अंधेरा होने पर आदित्य की लाश को तिफरा सब्जी मंडी से महज 200 गज की दूर पर बने गोखले नाला में फेंक दिया।
पुलिस ने बरती लापरवाही
परिजनों ने बुधवार को ही आदित्य की गुमशुदगी थाने में दर्ज कराकर अपहरण की आशंका जताई थी, लेकिन पुलिस पूरे मामले को लेकर लापरवाह बनी रही। पुलिस सक्रिय नहीं हुई। तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आदित्य के पिता सुधीर सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ बाइक पर बैठकर निकला था। रात 10 बजे तक घर वापस नहीं आया तो मोबाइल पर फोन लगाया। जबाव नहीं मिला।
पिता की जगह अनुकंपा नियुक्ति से भर्ती हुआ पुलिस में
हत्या की इस वारदात में दो नाबालिग आरोपी भी शामिल हैं। इनमें एक नाबालिग आरोपी पुलिस में बाल आरक्षक है, जिसकी नौकरी उसके पिता की मौत के बाद विभाग में बतौर अनुकंपा हुई है। जबकि दूसरे नाबालिग आरोपी के पिता नगर निगम में सफाईकर्मी हैं। नगर निगम में सफाई कर्मचारी का ही मकान तिफरा में बन रहा है जहां यह हत्या की वारदात की गई।
ब्याज के रुपयों के लिए एक माह में दूसरी वारदात
जिले में रुपए ब्याज पर देने का धंधा खूब फल-फूल रहा है। आदित्य सिंह चौहान की जान भी इसी कारण से चली गई। इससे पहले 4 अगस्त की रात को सिंधी कॉलोनी में रुपयों के लेन-देन को लेकर अमित नंदवानी की उसके ही साथियों ने निर्मम हत्या कर दी गई थी। रुपए में ब्याज को लेकर ही आए दिन अमित सिंह उर्फ बबला ठाकुर धमकी देता रहता है। पिछले 15 दिन में ही बबला सिंह ठाकुर पर रिवाल्वर तानकर जान से मारने की धमकी देने के दाे मामले दर्ज हुए हैं।
पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कारण
लाश जिस हालत में मिली शिनाख्ती में ही समय लग गया है। शव पानी में रहने के कारण पूरी तरह से फूल गया है। पुलिस की टीम जो इस मामले की जांच कर रही है उसका कहना है कि शव मिला है अभी जांच कर रहे हैं। पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा।
Comment Now