Thursday, 22nd May 2025

सितंबर में 73 प्रति डॉलर का लेवल छू सकता है रुपया, 4 स्टॉक दे सकते हैं 120% तक रिटर्न

Thu, Sep 6, 2018 6:03 PM

नई दिल्ली.  क्रूड प्राइस में बढ़ोतरी, ट्रेड वार, ग्लोबल टेंशन और डॉलर इंडेक्स में मजबूती से बुधवार को रुपया ऑलटाइम लो 71.96 प्रति डॉलर के स्तर पर आ गया। एक्सपर्ट्स का कहना है कि रुपए में अभी और कमजोरी देखने को मिल सकती है। रुपया इस महीने प्रति डॉलर 73 रुपए के स्तर तक जा सकता है। एक्सपर्ट के मुताबिक, रुपए के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने का फायदा आईटी, फॉर्मा सेक्टर समेत एक्सपोर्ट ओरिएंटेड कंपनियों को होगा। ऐसे में कुछ शेयरों में 120 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है।
 

रुपए में क्यों आई कमजोरी

इस साल रुपए में कमजोरी की कई बड़ी वजह रही है। क्रूड की कीमतें लगातार हाई बनी रहने की वजह से डॉलर की डिमांड इंटरनेशनल लेवल पर बढ़ी है। वहीं, यूएस और चीन के बीच ट्रेड वार का भी असर फॉरेक्स मार्केट पर दिखा है। तुर्की में आर्थिक संकट ने भी रुपए पर दबाव डाला है। वहीं, दुनियाभर में कई प्रमुख करंसी में कमजोरी देखी गई है। इन सभी वजहों से रुपए पर दबाव बढ़ा है। इसके अलावा यूएस फेड द्वारा ब्याज दरें बढ़ाए जाने के संकेत ने भी रुपए को कमजोर किया है।

6 ट्रेडिंग सेशन में रुपया 165 पैसे टूटा

पिछले 6 ट्रेडिंग सेशन में रुपया 165 पैसे टूटा है। वहीं छह महीने में रुपया 9.5 फीसदी तक फिसल गया है। इस साल अब तक रुपए में करीब 12 फीसदी तक की कमजोरी देखने को मिली है। पिछले साल रुपए में करीब 6 फीसदी की तेजी आई थी, लेकिन इस बार कई फैक्टर रहे हैं, जिससे रुपये पर दबाव बढ़ा है।

73 डॉलर का दिख सकता है स्तर

एंजेल ब्रोकिंग कमोडिटी के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च,  अनुज गुप्ता का कहना है कि तुर्की और अर्जेंटीना जैसी इमर्जिंग मार्केट की करंसी में कमजोरी, क्रूड की कीमतें हाई बनी रहने और डॉलर की डिमांड बढ़ने से रुपए पर दबाव है। वहीं, यूएस फेड द्वारा ब्याज दरें बढ़ाए जाने से यह 73 डॉलर के लेवल पर जा सकता है। 

इन सेक्टर को होगा फायदा

फॉर्च्यून फिस्कल के डायरेक्ट जगदीश ठक्कर के मुताबिक, रुपए के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने का सबसे ज्यादा फायदा आईटी, फॉर्मा सेक्टर को होगा। इन सेक्टर से जुड़ी कंपनियों की ज्यादा कमाई पूरी तरह से एक्सपोर्ट बेस होना है। ऐसे में डॉलर की मजबूती से आईटी कंपनियों के साथ यूएस मार्केट में कारोबार करने वाली फार्मा कंपनियों को होगा।


किन शेयरों में करें निवेश

ग्रैनुएल्स इंडिया
रिटर्न: 
122%

ग्रैनुएल्स इंडिया एक फार्मा कंपनी है। फाइनेंशियल ईयर 2019 की पहली तिमाही में कंपनी को 51.79 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। पिछले साल समान अवधि में मुनाफा 36.80 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी का रेवेन्यू 453.23 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की तुलना में कंपनी का कुल रेवेन्यू 21 फीसदी रहा। रॉ मैटेरियल प्राइसिंग प्रेशर के बावजूद कंपनी का मार्जिन बढ़ा है। कंपनी ने अमेरिका में 1.5 करोड़ डॉलर निवेश की घोषणा की है। मार्केट एक्सपर्ट सचिन सर्वदे ने स्टॉक में 250 रुपए का टारगेट दिया है। बुधवार की क्लोजिंग प्राइस 112.65 रुपए के लिहाज से स्टॉक में 122 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery