Thursday, 29th May 2025

एससी-एसटी एक्ट का विरोध: सवर्णों का आज भारत बंद, 35 जिलों में हाईअलर्ट, फोर्स तैनात

Thu, Sep 6, 2018 5:51 PM

प्रदेश में 50 से ज्यादा सामाजिक व व्यापारिक संगठनों का बंद काे समर्थन

  • पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू करने के निर्देश, कलेक्टर लेंगे निर्णय
  • इंदौर में संयोगितागंज, छावनी मंडी, दवा और कपड़ा बाजार बंद रहेंगे
  • भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया और शिवपुरी से प्राइवेट बसें नहीं चलेंगी

 

भोपाल. एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में सवर्ण वर्ग के आंदोलन ने तूल पकड़ लिया है। गुरुवार को देशव्यापी बंद के ऐलान के बीच मप्र के 35 से अधिक जिलों में पुलिस को हाईअलर्ट कर दिया गया है।

 

संवेदनशील जिलों को पुलिस मुख्यालय ने अतिरिक्त फोर्स के तौर पर सशस्त्र पुलिस बल की 34 कंपनियां और 5000 प्रशिक्षित जवान उपलब्ध कराए हैं। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर भेजी गई फोर्स को भी जिलों में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं। पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी वर्गों से आपसी प्रेम बनाए रखने की अपील की है। साथ ही विरोध प्रदर्शन कर रहे सवर्ण संगठनों से ज्ञापन लिया और उसे केंद्र सरकार को भेजने का भरोसा दिलाया।

इस बीच डीजीपी ऋषि शुक्ला ने अचानक मंत्रालय पहुंचकर मुख्य सचिव बीपी सिंह के साथ चर्चा की। इसके बाद राजस्व की वीडियो कांफ्रेंसिंग के बीच में सभी कलेक्टरों से बंद को लेकर बात की गई। साथ ही पूर्व तैयारी  की समीक्षा की। बताया जा रहा है कि पुलिस के पास पहुंची सूचना में करीब 50 सामाजिक व व्यापारिक संगठन हैं जो बंद के सपोर्ट में हैं। देश में यह आंकड़ा 100 से अधिक है। सपाक्स मप्र ने भी बंद का समर्थन किया है। इंटेलीजेंस आईजी मकरंद देउस्कर के अनुसार कलेक्टर-एसपी करणी सेना और सभी सवर्ण समाज के संगठनों से चर्चा कर रहे हैं। प्रदेश स्तर से धारा 144 के संबंध में निर्देश हैं।  जिलों में कलेक्टर इसे लागू करेंगे। सवर्ण समाज के संगठनों द्वारा सोशल मीडिया पर बंद पूरी तरह शांतिपूर्वक करने का एेलान किया गया है। चंबल, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, रीवा आदि संभागों में काले झंडे दिखाए जाने की घटनाओं को देखते हुए इन्हें संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। इंटरनेट सेवा को लेकर शासन ने तय किया है कि संवेदनशील स्थानों पर यह सेवा स्थगित रहेगी।
भाजपा पदाधिकारियों और मंत्रियों का काले झंडे दिखाए : ग्वालियर में भाजपा की संभागीय बैठक में शामिल होने आए प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत के साथ मंत्री जयभान सिंह पवैया, माया सिंह, नारायण सिंह कुशवाह आैर रुस्तम सिंह को विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा। होटल रमाया में बैठक में शामिल होने भाजपा नेता आैर मंत्री पहुंचे तो प्रदर्शनकारियों ने सड़क से ही उन्हें काले झंडे दिखाए। बाद में होटल को भी साढ़े तीन घंटे तक घेरा। टीकमगढ़ में पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता प्रहलाद पटेल को काले झंडे दिखाए गए। 

भिंड-मुरैना में धारा 144 होने के बाद भी रैली : मुरैना-भिंड में धारा 144 प्रभावी होने के बावजूद रैलियां निकालकर सवर्ण संगठनों ने बंद के लिए समर्थन मांगा। मुरैना में लोग हाथों में फूल आैर चूड़ियां लेकर बाजारों में निकले। श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी के प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने बसों का संचालन नहीं करने का फैसला लिया है। 

- इंदौर में बंद को अहिल्या चेंबर ऑफ कामर्स ने भी समर्थन देने की घोषणा की है। 40 से अधिक समाजों व सभी प्रमुख व्यापारी संगठनों ने समर्थन देने का ऐलान किया है।
जीतू पटवारी को काले झंडे दिखाए : कांग्रेस की जनजागरण यात्रा लेकर बुधवार शाम नीमच के कुकड़ेश्वर जा रहे प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी के काफिले को मनासा करणी सेना आैर सपाक्स के कार्यकर्ताओं ने घेरकर काले झंडे दिखाए।

भोपाल कलेक्टर ने कहा- स्कूल-कॉलेज बंद रखने के लिए नहीं कहा, इंतजाम पुख्ता

शहर के स्कूल-कॉलेज गुरुवार को खुले रहेंगे?
- बिल्कुल खुले रहेंगे। 
कई स्कूलों ने तो छूट्‌टी घोषित कर दी है?
- किसी को स्कूल बंद रखने के लिए नहीं कहा।
आप सुरक्षा व्यवस्था से संतुष्ट हैं?

- हां, फोर्स डिप्लॉय करने के साथ-साथ शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है।

कोई घटना होती है तो जिम्मेदारी कौन लेगा?
- हम ऐसी नौबत ही नहीं आने देंगे। सभी जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

भोपाल पर बंद का असर : सीबीएसई स्कूलों में छुट्‌टी, न्यू मार्केट, चौक बाजार सहित कई बाजार दो बजे तक बंद रहेंगे

स्कूल-कॉलेज : सहोदय ग्रुप के चेयरमेन फादर एथनस लाकरा के अनुसार शहर के सभी सीबीएसई स्कूल बंद रहेंगे। निजी स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत सिंह ने भी स्कूल बंद रखने की पुष्टि की है। आरजीपीवी के प्रवक्ता डॉ. शशिरंजन अकेला ने सभी कॉलेज खुले रहने की बात कही है।

बाजार : न्यू मार्केट, कोलार, चौक बाजार और बैरागढ़ बाजार दोपहर दो बजे तक बंद रहेंगे। दस नंबर मार्केट चार बजे तक बंद रहेगा।
पेट्रोल पंप : 105 पेट्रोल पंपों पर सुबह 10 से शाम चार बजे तक पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा। सिर्फ इमरजेंसी सेवा के लिए ये खुले रहेंगे।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट :  लो फ्लोर बसें, टाटा मैजिक चलेंगे। मिनी बसों को चलाने की जिम्मेदारी संचालकों पर छोड़ी गई है। ओला-उबर समेत अन्य कैब सर्विसेज चालू रहेंगी।

सीएम की अपील... मध्यप्रदेश की शांति को किसी की नजर न लगे  

मध्यप्रदेश शांति का टापू है। यह फले-फूले और आगे बढ़े, यही सबसे प्रार्थना है। प्रदेश की शांति को किसी की नजर न लगे, इसलिए आत्मीयता व सद् भाव बढ़ाएं। मैं सबके लिए हूं। प्रदेश के हर नागरिक के लिए दिल का द्वार खुला हुआ है। आप सबसे प्रार्थना है कि मिलकर व प्रेम से काम करें। कोई बात है तो शांति से कहें, ताकि अपने प्रदेश की कानून व्यवस्था न बिगड़े।  -शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery