बॉलीवुड डेस्क. ट्रेजेडी किंग के नाम से मशहूर 95 साल के एक्टर दिलीप कुमार को देर रात लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। डाॅक्टर्स के मुताबिक दिलीप कुमार को चेस्ट इन्फेक्शन हुआ था, जिसके कारण वे असहज महसूस कर रहे थे। दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल पर फैसल फारूखी ने ट्वीट करते हुए लिखा - आपकी दुआओं और प्रार्थना की जरूरत है।
फरवरी में बिगड़ी थी तबीयत :इसके पहले भी फरवरी 2018 के दौरान दिलीप कुमार की तबीयत बिगड़ गई थी। दिलीप कुमार की तबीयत में सुधार के बाद शाहरुख खान उनसे मिलने पहुंचे थे।
Comment Now