मुंबई। एयरलाइन कंपनी की नौकरी में कई तरह की सुविधाएं कर्मचारियों को मिलती हैं। उसमें से फ्री टिकट भी एक है, लेकिन अब एयर इंडिया के केबिन क्रू को इसकी कीमत चुकानी होगी।
एक सितंबर को एयर इंडिया ने केबिन क्रू के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें कर्मचारियों से कहा गया है कि वो ड्यूटी की तरह ही जब छुट्टियों पर जाते हैं तो अपने कपड़ों के साथ ही अपने सभी जरूरी दस्तावेज साथ रखें। इसमें पासपोर्ट, पहचान पत्र, मेडिकल सर्टिफिकेट रखना जरूरी है।
एडवाइजरी में साफ लिखा गया है कि, अगर केबिन क्रू के कर्मचारी फ्री में उड़ान भरना चाहते हैं, तो इस बात के लिए हमेशा तैयार रहें कि जरूरत पड़ने पर एयर इंडिया जब भी उन्हें बुलाएगी तो छुट्टी बीच में छोड़कर आना पड़ेगा। खासतौर पर उस सूरत में जब वो उस देश में छुट्टी मना रहे हैं, जहां की फ्लाइट में केबिन क्रू की कमी है।
इस आधार पर मिलते हैं फ्री टिकट
एयर इंडिया में कितने साल कर्मचारी ने नौकरी की है, उस लिहाज से उन्हें हर साल घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए 16 से 24 टिकट फ्री में दिए जाते हैं। केबिन क्रू स्टाफ स्टाफ ऑन लीव के तहत ही इस सुविधा का फायदा लेता है।
इस एडवाइजरी के बाद एयर इंडिया का केबिन क्रू तभी इत्मिनान से छुट्टियां मना पाएगा, जब उसने फ्री टिकट के बजाए अपने पैसों से टिकट खरीदे हों।
एडवाइजरी पर अमल में है ये अड़चन
एयर इंडिया ने केबिन क्रू के लिए जो एडवाइजरी जारी की है, उसमें कानूनी अड़चन है। सीनियर केबिन क्रू के एक सदस्य ने बताया कि, एयर इंडिया के लिए इस प्लान को लागू करना आसान नहीं होगा, क्योंकि ड्यूटी पर फ्लाइट अटेंडेंट जब किसी देश की सीमा में दाखिल होता है तो वो इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन के जनरल डिक्लेरेशन डॉक्यूमेंट के तहत आता है। ऐसे में व क्रू वीजा पर जब दूसरे देश की सीमा में दाखिल होते हैं तो उनके पासपोर्ट पर एक पेपर स्लिप जोड़ दी जाती है। जबकि वो अगर छुट्टी पर जाते हैं तो क्रू की जगह टूरिस्ट वीजा के तहत किसी देश की सीमा में दाखिल होते हैं तो उनके पासपोर्ट पेज पर मुहर लगती है।
ऐसे में एयर इंडिया की नई एडवाइजरी को लेकर सवाल ये उठता है कि टूरिस्ट वीजा पर छुट्टियां मनाने गया क्रू मेंबर कैसे क्रू वीजा पर दोबारा उड़ान भर सकता है ?
Comment Now