रायपुर. दो चरण में आयोजित भर्ती रैली में राज्य के सभी जिलों से 5450 युवा शामिल हुए। वायु सैनिक चयन केंद्र भोपाल और जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित भर्ती रैली में पहली बार लिखित परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होने तथा डायनामिक फेक्टर टेस्ट का पेपर अलग होने के बावजूद युवाओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। राज्य में अभी तक किसी भी रैली में इतने युवाओं का चयन गरुड़ पद के लिए नहीं हुआ है।
वायु सेना में यह पद सबसे प्रतिष्ठित माना जाता है। भर्ती रैली के लिए भोपाल से विशेष रूप से रायपुर आए विंग कमांडर इमरान खान ने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षण में 997 युवाओं का चयन किया गया था। लिखित परीक्षा के अंग्रेजी वाले भाग के सवालों पर मेहनत तथा समूह परिचर्चा में अंग्रेजी में बोलने का अभ्यास और बेहतर तरीके से किया जाता है।
Comment Now