Saturday, 24th May 2025

यूएस ओपन: 5 साल में फेडरर की सबसे बुरी हार, प्री-क्वार्टर फाइनल में मिलमैन ने हराया; जोकोविच जीते

Tue, Sep 4, 2018 7:22 PM

फेडरर ने 2004 से 2008 तक लगातार यूएस ओपन खिताब अपने नाम किया था

  • शारापोवा ने 2006 में यूएस ओपन जीता था
  • 2015 में जोकोविच ने यह खिताब जीता था

 

खेल डेस्क. स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में 2013 के बाद सबसे बुरी हार का सामना करना पड़ा। पुरुष एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन ने हरा दिया। 37 साल के फेडरर 5 साल पहले भी इसी दौर में हारकर बाहर हुए थे। मिलमैन ने 5 बार के चैम्पियन फेडरर को 3-6, 7-5, 7-6, 7-6 से हराया। फेडरर ने मैच का पहला सेट अपने नाम कर लिया था, लेकिन उसके बाद वे लय बरकरार नहीं रख सके। मिलमैन ने अगले तीनों सेट जीत लिए।

2013 में स्पेन के टॉमी रोबरेडो ने फेडरर को यूएस ओपन के चौथे दौर में हराया था। उसके बाद से फेडरर इस दौर में हारकर बाहर नहीं हुए थे। लगातार चार साल तक कम से कम क्वार्टर फाइनल तक जरूर पहुंचे।

जोकोविच अंतिम 8 में:  पुरुष एकल के एक अन्य प्री-क्वार्टर फाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने पुर्तगाल के जोआओ सोसा को 6-3, 6-4, 6-3 से हराया। अगले दौर में उनका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन से होगा। जोकोविच 2011 और 2015 में इस टूर्नामेंट को अपने नाम कर चुके हैं। 

कार्ला ने शारापोवा को बाहर किया:महिला एकल में रूस की मारिया शारापोवा को हार का सामना करना पड़ा। प्री-क्वार्टर फाइनल में उन्हें स्पेन की कार्ला सुआरेज ने हराया। कार्ला का आज जन्मदिन है। उन्होंने 2006 की चैम्पियन शारापोवा को हराकर इसे खास बनाया। शारापोवा यह मुकाबला 6-4, 6-3 से सीधे सेटों में हार गईं। वे 2012 के बाद से अब तक अंतिम 8 में नहीं पहुंचीं। 30 साल की सुआरेज ने पिछली बार 2013 में अंतिम 8 में स्थान बनाया था। अब उनका मुकाबला अमेरिका की मेडिसन कीज से होगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery