Saturday, 24th May 2025

इंग्लैंड सीरीज जीता: सैम कुरेन ने 3 टेस्ट में 5 बार 8वें क्रम पर आकर टीम को संभाला; कोहली बोले- बेहतरीन खोज

Mon, Sep 3, 2018 6:00 PM

सैम कुरेन ने इसी साल जून में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था

  • सैम कुरेन ने 3 टेस्ट में 23.37 की औसत से 8 विकेट लिए 
  • उन्होंने 5 पारियों में 50.20 की औसत से 251 रन बनाए 

 

 

लंदन.   इंग्लैंड ने भारत से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। इस सीरीज में इंग्लैंड के निचले क्रम के बल्लेबाजों की काफी तारीफ हो रही है। खासकर ऑलराउंडर सैम कुरेन की। कुरेन ने सीरीज में तीन टेस्ट में पांच पारियां खेलीं। हर बार 8वें क्रम पर आए। एक बार 20, दो बार 40 और दो बार 50 से ज्यादा रन बनाए। इसके अलावा वह इस सीरीज में विराट कोहली और जोस बटलर के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। चौथे टेस्ट के बाद विराट कोहली को भी उनकी तारीफ करनी पड़ी। विराट ने कहा- "कुरेन इंग्लैंड की बेहतरीन खोज हैं। उन्होंने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया।" 

सैम कुरेन ने इसी साल जून में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था। भारत-इंग्लैंड सीरीज के पहले ही मैच में उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया। इस मैच में उन्होंने 5 विकेट लिए। पहली पारी में चार और दूसरी पारी में एक भारतीय बल्लेबाज को पवेलियन लौटाया। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में एक विकेट लिया। तीसरे टेस्ट से बाहर रहे और चौथे टेस्ट में 2 विकेट लिए। गेंदबाजी का औसत 23.37 रहा।

 

कुरेन तीन टेस्ट की पांच पारियों में 8वें क्रम पर आए

  पहला टेस्ट दूसरा टेस्ट  चौथा टेस्ट
पहली पारी 24 रन  40 रन    78 रन 
दूसरी पारी    63 रन   बल्लेबाजी नहीं की 46 रन 

सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज 

बल्लेबाज     रन  औसत
विराट कोहली    544  68
जोस बटलर  260      37.14
सैम कुरेन    251    50.20

कोहली ने कहा- इंग्लैंड का निचला क्रम अच्छा खेला:  चौथे टेस्ट मैच में हार के बाद विराट कोहली ने कहा- "इंग्लैंड को जीत की बधाई। निचले क्रम ने शानदार खेल खेला। इंग्लैंड के पास निचले क्रम में हमारे मुकाबले कुछ बेहद साहसी बल्लेबाज हैं, इसीलिए उन्हें जीत मिली।" कोहली ने कहा कि सैम कुरेन ने सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी की। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery