Thursday, 29th May 2025

ग्वालियर आए तीन रफाल विमान; तीन दिन भारतीय पायलट रफाल की ट्रेनिंग लेंगे और फ्रांस के पायलट मिराज की बारीकियां सीखेंगे

Mon, Sep 3, 2018 5:55 PM

फ्रांस के पायलट लेकर आए हैं रफाल; भारतीय वायुसेना के अनुरोध पर एक खेप ग्वालियर रुकी

ग्वालियर.  फ्रांस में बने लड़ाकू विमान रफाल की खरीदी को लेकर देशभर में चल रही बहस के बीच रविवार को तीन रफाल विमान ग्वालियर में वायुसेना के महाराजपुरा एयर स्टेशन पर पहुंच गए। इन्हें फ्रांस के पायलट लेकर आए हैं। भारतीय वायुसेना के पायलट तीन दिन तक रफाल उड़ाने की प्रैक्टिस करेंगे।

 

 

वहीं रफाल के पायलट को भारतीय वायुसेना के पायलट मिराज लड़ाकू विमान उड़ाने की ट्रेनिंग देंगे। महाराजपुरा एयरबेस भारतीय वायुसेना का सबसे महत्वपूर्ण विमानतल है। एयरबेस के सूत्रों ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में आयोजित विभिन्न देशों के युद्धाभ्यास कार्यक्रम से लौटते समय फ्रांस के लड़ाकू विमान रफाल की एक खेप भारतीय वायुसेना के अनुरोध पर ग्वालियर रुक गई हैं। हालांकि बताया यह भी गया है कि मौसम खराब होने के कारण इन विमानों को यहां रोका गया है। सूत्रों ने बताया कि उच्च स्तर पर सहमति बनने के कारण भारतीय वायुसेना के पायलटों को रफाल की कार्यप्रणाली से परिचित कराने के लिए इसी दौरान उन्हें प्रारंभिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। रविवार को बेसिक ट्रेनिंग की शुुरुआत कर दी गई है। 

 

वायुसेना के पायलटों को ट्रेनिंग के लिए फ्रांस भेजा जाएगा : भारतीय वायुसेना में रफाल 36 विमान शामिल किए जाएंगे। इन विमानों की दो स्क्वाड्रन बनाई जाएंगी। इन्हें हरियाणा व पश्चिम बंगाल में तैनात किए जाने पर वायुसेना के उच्चाधिकारियों व रक्षा मंत्रालय के विशेषज्ञों के बीच बातचीत चल रही है। बताया यह भी गया है कि भारतीय वायुसेना के चयनित फाइटर पायलटों को बाद में ट्रेनिंग के लिए फ्रांस भी भेजा जाएगा। 

 

फ्रांस की कंपनी कर रही है मिराज अपग्रेड : गौरतलब है कि महाराजपुरा वायुसेना स्टेशन पर मिराज लड़ाकू विमान का अपग्रेडेशन भी फ्रांस की कंपनी की निगरानी में ही किया जा रहा है।  


ईडब्ल्यूआर कोर्स में रफाल भी शामिल होगा : 
रफाल विमान लेकर ग्वालियर आए विमान के तकनीकी विशेषज्ञ रफाल के प्रशिक्षण कोे इलेक्ट्रॉनिक वार फेयर (ईडब्ल्यूआर) में शामिल किए जाने के संबंध में भी तैयारी कर रहे हैं।

 

एक्सचेंज ट्रेनिंग प्रोग्राम ऐसा होगा

1. फ्रांस के पायलटों की टीम भारतीय वायुसेना के पायलटों को रफाल की तकनीकी और उड़ान संबंधी जानकारी देगी। एयरबेस से उड़ान भरी जाएगी। रफाल यहां पहली बार आए हैं। 

2. भारतीय वायुसेना के पायलटों की टीम फ्रांस के पायलटों को लड़ाकू विमान मिराज-2000 की तकनीकी और उड़ान संबंधी ट्रेनिंग देगी। महाराजपुरा स्टेशन पर मिराज पहले से ही तैनात हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery