Saturday, 24th May 2025

एशियाड: अमित ने मुक्केबाजी के फाइनल में ओलिंपिक चैम्पियन को हराकर देश को स्वर्ण पदक दिलाया

Sat, Sep 1, 2018 6:57 PM

एशियाई खेलों में आज 19 खेलों के 44 गोल्ड मेडल दांव पर, स्क्वैश के महिला वर्ग में पहली बार स्वर्ण जीतना चाहेगी भारतीय टीम

  • हरियाणा के रहने वाले अमित ने गोल्डकोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक जीता था
  • फरवरी 2018 में सोफिया में हुए स्ट्रैंडझा कप में गोल्ड मेडल जीत चुका है यह बॉक्सर

 

जकार्ता.   भारत के अमित पंघाल ने शनिवार को मुक्केबाजी के 49 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया है। उन्होंने फाइनल में उज्बेकिस्तान के दुस्मतोव हसनबॉय को 3-2 से हराया। मेन्स बॉक्सिंग में भारत को 2010 के बाद पहली बार स्वर्ण पदक मिला है। 2010 में विजेंदर सिंह ने 75 किग्रा भार वर्ग और विकास कृष्ण ने 60 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण जीता था। अमित इस एशियाड के फाइनल तक पहुंचने वाले एक मात्र भारतीय बॉक्सर हैं। उनके इस पदक से भारत के नाम अब 14 स्वर्ण सहित 66 पदक हो गए।

अमित ने सेमीफाइनल में फिलीपींस के कार्लो पालम को 3-2 से हराया। इससे पहले विकास कृष्णन को आंख पर चोट के कारण अनफिट करार दे दिया गया, जिससे उन्हें 75 किग्रा पुरुष सेमीफाइनल मुकाबले में नहीं उतर पाए और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

 

हॉकी में कांस्य पदक के लिए उतरेगी भारतीय पुरुष टीम : पुरुष हॉकी का फाइनल खेलने से चूकी भारतीय टीम कांस्य पदक के लिए होने वाले मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी। भारतीय टीम पिछले एशियाई खेल में चैम्पियन रही थी, इसलिए इस बार वह कांस्य पदक के साथ स्वदेश लौटना चाहेगी। स्क्वैश में भी भारतीय महिला टीम ने फाइनल में जगह बना ली है। भारत इस एशियाड में अब तक 13 स्वर्ण समेत 65 पदक जीत चुका है। स्क्वैश और मुक्केबाजी में एक-एक पदक पक्के हैं। 1951 में हुए पहले एशियाई खेलों में भारत ने 15 स्वर्ण समेत 51 पदक जीते थे। ऐसे में भारत यदि स्क्वैश और मुक्केबाजी में स्वर्ण जीत लेता है तो वह गोल्ड मेडल जीतने के लिहाज से भी अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी कर लेगा।

जूडो में भारत का सफर समाप्त : जूडो के क्वार्टर फाइनल में भारतीय मिक्स्ड टीम को आज कजाकिस्तान ने 4-0 से हरा दिया। इस हार के साथ जूडो में भारत का सफर समाप्त हो गया। उसने प्री-क्वार्टर फाइनल में नेपाल को 4-1 से हराया था। उधर, कनोए के 200 मीटर (सी2) पुरुष युगल स्पर्धा में भारत के प्रकांत शर्मा और जेम्सबॉय सिंह ओइनम नौवें स्थान पर रहे। कयाक 4 (के4) 500 मीटर वुमन्स फाइनल में भारतीय टीम नौवें पायदान पर रही।

तीन और खेलों में भी मिल सकते हैं पदक : मुक्केबाजी और स्क्वैश के अलावा भारत के सिद्धार्थ डाइविंग के पुरुष 10 मीटर प्लेटफॉर्म के फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में सफल रहे। भारतीय खिलाड़ियों ने ब्रिज में मेन्स पेयर, वुमन्स पेयर, मिक्स्ड पेयर के फाइनल के लिए क्वालिफाई किया।

जोशना ने पांच बार की चैम्पियन को हराया : जोशना चिनप्पा, दीपिका पल्लीकल कार्तिक, सुनयना कुरुविल्ला और तन्वी खन्ना की भारतीय महिला स्क्वॉश टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में मलेशिया को 2-1 से हराया। मुकाबले के पहले मैच में जोशना ने मलेशिया की निकोल डेविड को 12-10, 11-9, 6-11, 10-12, 11-9 से हराया। निकोल पांच बार की एशियाई महिला एकल चैम्पियन हैं।

 

पदक तालिका (1-09-2018, सुबह 12:50 बजे तक)

क्रम देश स्वर्ण रजत कांस्य कुल
1 चीन 122 86 62 270
2 जापान 70 51 73 194
3 द.कोरिया 44 54 66 164
4 इंडोनेशिया 31 24 41 96
5 ईरान 19 19 21 59
8 भारत 14 23 29 66

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery