Saturday, 24th May 2025

फिर महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल, दिल्ली में डीजल 70 रुपए का पार

Fri, Aug 31, 2018 9:04 PM

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल और डीजल के दाम फिर से बढ़ रहे हैं और शुक्रवार को यह रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। दिल्ली में जहां डीजल 70.21 रुपए प्रति लीटर है वहीं पेट्रोल 78.52 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने आज पेट्रोल एवं डीजल दोनों की ही कीमतों में इजाफा किया है।

आज क्या रहे पेट्रोल डीजल के दाम?

आज एक लीटर डीजल की कीमत दिल्ली में 70.21 रुपए, मुंबई में 74.54 रुपए, कोलकाता में 73.06 रुपए और चेन्नई में 74.18 रुपए रही। वहीं एक लीटर पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 78.52 रुपये, मुंबई में 85.93 रुपये, कोलकाता में 81.44 रुपये और चेन्नई में 81.58 रुपये रही है।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बुधवार को भी इजाफा देखने को मिला था। ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के लिए कच्चे तेल की लागत में हालिया बढ़ोतरी और देश में परिवहन ईंधन पर लगाया गया उच्च उत्पाद शुल्क काफी हद तक जिम्मेदार है।

वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया के स्थिति के आधार पर ही सरकारी तेल विपणन कंपनियां पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में संशोधन करती हैं। आईओसी, भारत पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड (एचपीसीएल) देश की तीन प्रमुख सरकारी तेल विपणन कंपनियां हैं।

मौजूदा समय में डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 69.65 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड की कीमत 77.28 डॉलर प्रति बैरल है। गौरतलब है कि भारत अपनी जरूरत के कच्चे तेल का 80 फीसद हिस्सा आयात करता है। गौरतलब है कि भारत के आयात बिल में पेट्रोल और डीजल की एक बड़ी हिस्सेदारी होती है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery