Saturday, 24th May 2025

एनटीपीसी रेलवे ओवरब्रिज का बायपास सड़क हुआ जर्जर नो एंट्री सड़क मार्ग में सैकड़ो भारी वाहन ,यातायात पुलिस की मिलीभगत

Fri, Aug 31, 2018 8:57 PM

रायगढ़. जिले के पूर्वी अंचल रायगढ़-जामगांव सड़क मार्ग एनटीपीसी लारा के लिए बन रहे रेलवे ओवरब्रिज के बायपास सड़क मार्ग काफी घटिया किस्म के निर्माण के कारण अब काफी जर्जर हो गया है। यही नहीं कई जगह से सड़क धंस भी रहे हैं। ऐसे में जर्जर रोड की वजह से आम वर्ग के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रुक रुक कर हो रही बारिश से इस बायपास सड़क के गुणवत्ता की पोल खोल दी है। गत साल पूर्व लगभग दो किलोमीटर लंबी उक्त बायपास सड़क को डामरीकरण किया गया था। ऐसा लगता है कि उक्त बायपास सड़क मार्ग बनाने लाखो रुपए एनटीपीसी के अधिकारी गड़प कर गए हैं। गत बुधवार की रात से भारी वाहन इस पर फंस गए हैं जिसे निकालने भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। ऐसे में भारी वाहनों के प्रवेश वर्जित उक्त सड़क मार्ग पर सैकड़ों भारी वाहन इस मार्ग पर जाम में फंसे हैं। इन भारी वाहनों के कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है और घंटो सड़क जाम हो रहा है। इससे लोग काफी मशक्कत के बाद रायगढ़ की ओर अथवा महापल्ली की ओर आ जा पा रहे हैं। इसके बाद भी प्रशासन का इस जर्जर रोड की ओर ध्यान नहीं है। 

 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery