भिलाई. 30 दिन में डेंगू से हुई 33 मौतों के बाद बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर भिलाई पहुंचे। चंद्राकर ने डेंगू प्रभावित वार्डों और अस्पतालों में मरीजों से बात भी की। इतनी मौतों के बाद लोगों के मन में यही सवाल था कि, आखिर स्वास्थ्य मंत्री इतने दिनों तक शहर में क्यों नहीं आए।
बुधवार को दैनिक भास्कर ने चंद्राकर जब इसका जवाब मांगा तो उन्होंने कहा, यहां के विधायक और मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय हैं। किसी मंत्री की ग्राउंड लेवल पर भूमिका नहीं होती। डेंगू को लेकर उन्होंने हमें जो सुझाव दिया, हमने वो व्यवस्था की। डॉक्टर तैनात किए, इलाज भी फ्री किया। जो राहत हम दे सकते थे, वो दी। हम प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से उपस्थित रहे।
ये जरूरी नहीं कि सभी मौतें डेंगू से ही हुई हों : चंद्राकर के अनुसार डेंगू फैलने में मौसम, पानी और लोगों में जागरूकता की कमी जिम्मेदार है। उनका कहना है कि यह वक्त किसी को जिम्मेदार ठहराने का नहीं है। मंत्री चंद्राकर ने मीडिया से कहा कि किसी व्यक्ति विशेष या संस्था को जिम्मेदार ठहराने से कुछ नहीं होता। सबको मिलकर डेंगू का सामना करना है। अब हम रोकथाम की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। 36 से 48 घंटे तक बारिश हो रही है। इसलिए पहले मौसम और जलजनित चीजों से निपटेंगे। इसके बाद प्रशासनिक स्तर पर कोई लापरवाही मिलेगी तो कार्रवाई करेंगे। डेंगू प्रभावितों का मुफ्त इलाज हो रहा है। सभी मौतें डेंगू से हुईं, यह जरूरी नहीं और भी कारण हो सकते हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने महिलाओं से पूछा- यहां सफाई होती है, जवाब मिला- नहीं, आज सुबह ही हुई
- स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर सबसे पहले दौरे पर खुर्सीपार के बालाजी नगर और बापू नगर पहुंचे। मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय भी साथ थे। गलियों से गुजरने के दौरान उन्हें कुछ महिलाएं दिखीं, चंद्राकर ने उvसे पूछा- यहां निगम अमला सफाई करने और दवा छिड़काव करने आया या नहीं। महिलाओं ने जवाब दिया- आज सुबह ही आए थे। तभी मंत्री चंद्राकर एक के घर में घुस गए। जहां उन्होंने कबाड़ में एक डब्बा उठाया। जहां मच्छर मिला। कहा, देखो मच्छर अब भी है। यहां दवा का छिड़काव करें।
- खुर्सीपार में चंद्राकर भिलाई निगम आयुक्त केएल चौहान से नाराज दिखे। लगातार गंदगी मिलने के बाद कलेक्टर उमेश अग्रवाल से पूछा- आपका आयुक्त कहां है? अभी तक मुझे दिखे नहीं। तभी आयुक्त वहां पहुंचे। चंद्राकर ने कहा- मैं आपको चार बार पूछ चुका हूं। फिर कलेक्टर उमेश अग्रवाल चौहान का बचाव करने लगे। चंद्राकर को बापूनगर के पीछे एक गड्ढे में पानी भरा मिला। इस पर स्वास्थ्य मंत्री चंद्राकर ने निगम आयुक्त से कहा- अभी बारिश है, इसलिए कुछ नहीं कहूंगा। पर गड्ढे से पानी निकालें।
Comment Now