बॉलीवुड डेस्क. ऐश्वर्या राय बच्चन जल्द ही पति अभिषेक बच्चन के साथ अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गुलाबजामुन’ में नजर आएंगी। इस फिल्म के जरिए यह कपल आठ साल बाद साथ काम करेगा। इससे पहले दोनों 2010 में मणिरत्नम की फिल्म ‘रावण’ में साथ नजर आए थे। बीते तीन वर्षों में चार फिल्में कर चुकीं ऐश्वर्या, अभिषेक के साथ दोबारा काम करने को लेकर एक्साइटेड हैं। वे कहती हैं, ‘पिछले कुछ वर्षों से अभिषेक ने अपने काम का रिव्यू करने के लिए एक छोटा से ब्रेक लिया था। यह एक अच्छा कदम था। मुझे लगता है हर एक्टर को ऐसा करना चाहिए। दरअसल, यह ब्रेक लेकर अभिषेक यह तय करना चाहते थे कि वे आगे क्या करेंगे। लंबे ब्रेक के बाद उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म ‘मनमर्जियां’ चुनी। अब हम साथ में अनुराग की फिल्म ‘गुलाब जामुन’ में काम करेंगे।’
पुलिस अॉफिसर्स का निभाने वाले थे किरदार
कम ही लोग जानते हैं कि ऐश-अभिषेक को प्रोड्यूसर शैलेश. आर. सिंह ने भी अपने प्रोडक्शन की एक अनटाइटल्ड फिल्म के लिए अप्रोच किया था। इस फिल्म में दोनों पुलिस ऑफिसर्स का किरदार निभाने वाले थे। हालांकि, इस साल फरवरी में ही इस कपल ने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था। दरअसल, अभिषेक ने इस फिल्म के राइटर्स से अपने किरदार को नए तरीके से लिखने की मांग की थी। ऐश्वर्या बताती हैं, ‘मुझे नहीं पता कि अभिषेक ने इस प्रोजेक्ट में इंटरेस्ट दिखाया है या नहीं। ना ही मुझे यह मालूम है कि यह फिल्म पूरी तरह से ड्रॉप हो गई है या नहीं। बस इतना जानती हूं कि इस कहानी को एक आइडल कास्ट की जरूरत है। अगर इसमें हम दोनों को कास्ट नहीं किया जाएगा तो हम यह फिल्म नहीं करेंगे।’
‘रात और दिन’ की स्क्रिप्ट में हो रहा है बदलाव
बीते दिनों प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोरा ने भी ऐश्वर्या के साथ तीन फिल्मों की डील साइन की थी। इनमें से भी अब तक कोई भी फिल्म शुरू नहीं हुई है। ऐश्वर्या ने बताया, ‘मैंने मेकर्स से 60 के दशक की दो फिल्मों ‘वो कौन थी’ और ‘रात और दिन’ के रीमेक में कुछ बदलाव करने के लिए कहा है। मैं इन फिल्मों का सम्मान करती हूं। अगर सब सही रहा तो मैं जल्द ही ‘रात और दिन’ के रीमेक में नर्गिस जी का रोल प्ले करूंगी। संजय दत्त ने भी मुझसे फिल्म ‘शब्द’ की शूटिंग के दौरान कहा था कि मुझे उनकी मां का रोल प्ले करना चाहिए।
Comment Now