Saturday, 24th May 2025

आेपी चौधरी के भाजपा ज्वाइन करने पर कांग्रेस का हमला, सिंहदेव बोले- अफसरों को राजनीति में आने के दो साल बाद मिले चुनाव लड़ने की अनुमति

Wed, Aug 29, 2018 7:29 PM

कहा- आज इस्तीफा देकर कल चुनाव लड़ने की तैयारी दर्शाता है कि आप पहले से ही उस दल की विचारधारा से प्रभावित रहे

रायपुर.  रायपुर के पूर्व कलेक्टर आेपी चौधरी के भाजपा ज्वाइन करते ही उन पर राजनीतिक हमले शुरु हो गए हैं। इसकी शुरुआत कांग्रेस ने कर दी है। । नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कहा कि संवेदनशील पदों जैसे ज्युडिशियरी, डिफेंस आैर प्रशासनिक पदों पर काम करने वाले नेताआें के चुनाव लड़ने पर रोक लगना चाहिए।

 

उन्होंने इसके लिए देश में कानून बनाने की भी मांग की। सिंहदेव ने कहा कि इन पदों में रहने वालों को राजनीति में आने के दो साल बाद चुनाव लड़ने की अनुमति देनी चाहिए। सिंहदेव ने कहा- आज इस्तीफा देकर कल चुनाव लड़ने की तैयारी इस बात को दर्शाता है कि आप पहले से ही उस दल की विचारधारा से प्रभावित रहे आैर इतने दिनों तक जो काम कर रहे थे वहां आप निष्पक्ष रुप से काम करने की बजाय एक विचारधारा को लेकर काम कर रहे थे। इससे इसकी संभावना बहुत अधिक है कि वहां आपके निर्णय निष्पक्ष नहीं थे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि संवैधानिक व्यवस्था में कोई भी चुनाव लड़ सकता है। यह आेपी चौधरी का व्यक्तिगत मामला है। 

खरसिया या चंद्रपुर सीट से हो सकते हैं बीजेपी के उम्मीदवार : ओपी चौधरी के अब  बीजेपी प्रवेश के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गईं हैं कि उनका चुनावी राजनीति का सफर कहां से शुरू होगा? ओपी खरसिया के करीब बायंग गांव के निवासी हैं। वहां न केवल उनका बचपन बीता है, बल्कि पढ़ाई-लिखाई भी इसी गांव से हुई है।  चौधरी जिस अघरिया पटेल बिरादरी से आते हैं, यह उसका प्रभुत्व वाला इलाका माना जाता है। ऐसे में संभावनाएं इस बात को लेकर प्रबल है कि ओमप्रकाश चौधरी खरसिया में बीजेपी के चेहरे हो सकते हैं। यह सीट  कांग्रेस का गढ़ रही है। पहले   नंदकुमार पटेल इस सीट से चुनाव जीतते रहे हैं, उनके निधन के बाद उनके बेटे उमेश पटेल ने कांग्रेस की टिकट से यहां से चुनाव जीता था. ऐसे में कांग्रेस के इस मजबूत किले को ढहाने के लिए बीजेपी के पास ओमप्रकाश चौधरी से मजबूत चेहरा फिलहाल नहीं है। वैसे चौधरी का नाम जूदेव के गढ़ वाले चंद्रपुर से भी लिया जा रहा है। जहां से युध्दवीर सिंह जूदेव लगातार दो बार से विधायक हैं।

गुरुवार को आ रहे चौधरी, स्वागत में भाजपा करेगी मेगा शो : इधर  भाजपा ने युवा नेता ओपी चौधरी के रायपुर से रायगढ़ तक भव्य स्वागत की तैयारी कर है। चौधरी गुरुवार को रायपुर लौटेंगे। बीजेपी कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर मेगा शो करने की तैयारी में हैं। चौधरी के आने से पहले ही प्रदेश में कई स्थानों पर पोस्टर लगने शुरू हो गए हैं। इसमें फेसबुक वॉल पर चौधरी द्वारा अटल बिहारी बाजपेयी की कविता का भी उल्लेख किया गया है और माटी की सेवा का संकल्प जताया गया है। प्रदेशाध्यक्ष कौशिक ने भी चौधरी के बीजेपी का सदस्य बनने पर बधाई दी है।

सभी आईएएस इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो जाएं : छाया
राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने कहा कि प्रदेश के सभी आईएएस अफसरों को बीजेपी में शामिल होकर अपने को आजमा लेना चाहिए कि वे कांग्रेस के सामने कहां टिकते हैं। चौधरी से न बीजेपी को फायदा होगा न ही कांग्रेस को कोई नुकसान। मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व का प्रदेश के भाजपा नेताओंं पर से विश्वास उठ गया है इसीलिए वे दागदार चेहरों का विकल्प नौकरशाहों में तलाश रहे हैं। शुक्ला ने कहा कि भाजपा नेताआें पर कई दाग लग चुके हैं जो चौधरी रूपी क्रीमों से साफ नहीं होने वाले। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery