Saturday, 19th July 2025

मध्यप्रदेश के 17 जिलाें में भारी बारिश का अलर्ट, इंदौर में सुबह से रिमझिम जारी

Wed, Aug 29, 2018 7:21 PM

गुना, अशोक नगर, नरसिंहपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, जबलपुर, सागर, दमोह में भारी बारिश का अलर्ट

इंदौर.  मानसूनी सिस्टम बनने से प्रदेश में फिर बारिश का दौर शुरू हो गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बुधवार को सीहोर, रायसेन, विदिशा समेत 17 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में गुना, अशोक नगर, नरसिंहपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, जबलपुर, सागर, दमोह, धार, खंडवा, बुरहानपुर, आलीराजपुर, खरगोन जिले शामिल हैं। इंदौर-भोपाल में इसका असर हो सकता है, लेकिन बारिश मूसलाधार नहीं होगी। इंदौर में सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर जारी है।

 

24 घंटे में बारिश का आंकड़ा मिमी में : मंडला -160, सिवनी - 104, उमरिया - 60.2, जबलपुर - 52.4, छिंदवाड़ा - 22, मलाजखंड - 16, नरसिंहपुर - 12, टीकमगढ़ - 13, खरगोन- 3.2, होशंगाबाद- 0.1, रतलाम - 12, शाजापुर - 39, खजुराहो- 33, दतिया - 17.8, सीधी - 5.2, पचमढ़ी- 10, बैतूल - 4.2, ग्वालियर - 4.6, भोपाल - 16.8, सतना - 1.4, गुना- 2.9, उज्जैन - 12, सागर - 13.4, दमोह - 7, रायसेन - 3, नौगांव - 1, इंदौर - 8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।  

 

बरगी बांध के खुलेंगे 7 गेट :  लगातार हो रही तेज बारिश से बरगी बांध का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। बांध के पानी को नियंत्रित करने के लिए बुधवार को गेट खोले जाएंगे। बरगी बांध की नहर प्रकोष्ठ के कार्यपालन यंत्री अजय सूरे ने बताया कि बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने 21 में से 7 गेट खोलने का निर्णय लिया है। सूरे के अनुसार बुधवार को बांध का जलस्तर 422.60 मीटर रिकाॅर्ड किया गया। बांध में अभी 1500 क्युमेक के करीब पानी प्रवेश कर रहा है। बांध से जल विद्युत उत्पादन इकाइयों के माध्यम से करीब 139 क्यूसेक और नहर से 5-5 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है।

 

मंगलवार को इंदौर में 8 मिमी बारिश : मंगलवार को शाम 6 से साढ़े 8 बजे के बीच शहर में आठ मिलीमीटर बारिश हुई। इसके चलते तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम होकर 25.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री रहा। मंगलवार की बारिश मिलाकर इस सीजन में अब तक कुल 568.5 मिमी बारिश हो चुकी है। इस समय तक 608 मिमी बारिश होने का औसत है। 

 

नरसिंहपुर जिले में 6 इंच बारिश, गोटेगांव में 41 साल का रिकाॅर्ड टूटा : नरसिंहपुर जिले में पिछले 24 घंटे में 6 इंच यानी करीब 153 मिमी बारिश हुई। यहां नदी-नाले उफान पर हैं। गोटेगांव में कुछ ही घंटों में 6 इंच से ज्यादा बारिश होने से निचली बस्तियां जलमग्न हो गईं। छीदोरी हार में बाढ़ से घिरे 5 परिवारों को लोगों ने ट्यूब की नाव तैयार करके घर से सुरक्षित बाहर निकाला। यहां राहत शिविरों में 350 बाढ़ प्रभावित लोग रह रहे हैं। गोटेगांव तहसील में बारिश का 41 साल पुराना रिकाॅर्ड टूट गया। 1977 में गोटेगांव क्षेत्र में जैसी बाढ़ आई थी, उसी तरह के हालात बने हुए हैं।

 

36 जिलों में हो चुकी सामान्य बारिश : अब तक प्रदेश के 4 जिलों नीमच, भिंड, टीकमगढ़ और खंडवा में सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है। भोपाल समेत 36 जिलों में सामान्य बारिश हुई है। छिंदवाड़ा, अलीराजपुर, देवास, सागर, पन्ना, डिंडोरी, छतरपुर, अनूपपुर, सतना, बैतूल और बालाघाट में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई।

 

ये तीन सिस्टम कराएंगे बारिश :

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला के अनुसार -

1. ओडिशा एवं उससे सटे इलाकों में 4.5 किमी ऊंचाई पर चक्रवाती हवा का घेरा बना है।
2. मानसून ट्रफ लाइन भटिंडा, हिसार, अलवर, ग्वालियर, सतना, अंबिकापुर, जमशेदपुर होती हुई बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है।
3. दक्षिणी गुजरात एवं उसके आसपास 1.5 से 4.5 किमी ऊंचाई तक ऊपरी भाग में हवा का चक्रवाती घेरा बना है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery