जकार्ता. भारत को 18वें एशियाई खेलों में बुधवार को 200 मीटर फाइनल में दुती चंद से स्वर्ण पदक की उम्मीद है। वे सेमीफाइनल में 23:00 सेकंड का समय निकालकर पहले स्थान पर रहीं। दुती 100 मीटर रेस में रजत पदक जीत चुकी हैं। तब वे 0.02 सेकंड के अंतर से स्वर्ण पदक जीतने से चूक गईं थीं। उधर, भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में चीन को हराकर खिताबी मुकाबले में पहुंचने की कोशिश में होगी। वहीं, मुक्केबाजी में भारत के अमित, विकास, धीरज और सरजूबाला भी अपने-अपने वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उतरेंगे।
एशियाड के 11वें दिन 35 स्वर्ण पदक दांव पर हैं। इनमें एथलेटिक्स और पेनकैक स्लाट की 8-8, स्केटबोर्ड और जूडो की 4-4, साइक्लिंग, डाइविंग, कुराश, पैराग्लाइडिंग और सॉफ्ट टेनिस की 2-2 और आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक की एक स्पर्धा शामिल हैं।
20 साल बाद फाइनल में पहुंचना चाहेगी महिला हॉकी टीम : हॉकी में भारतीय महिला टीम ने लगातार 8वीं बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। हालांकि वह 1998 के बाद से अब तक फाइनल में नहीं पहुंच पाई। ऐसे में इस बार उसकी कोशिश यह बैरियर तोड़ने की होगी। इस एशियाड में महिला हॉकी टीम ने अपने सभी पूल मुकाबले जीते और तालिका में शीर्ष पर रही। उसने टूर्नामेंट में अब तक 38 गोल किए हैं, जबकि उसके खिलाफ केवल एक गोल ही हुआ। सेमीफाइनल में उसका मुकाबला चीन से होगा। चीन की बात करें तो पूल ए में वह 28 गोल करके दूसरे स्थान पर रही। विरोधी टीमें उसके खिलाफ 6 गोल करने में कामयाब रहीं।
टेबल टेनिस में मिक्स्ड डबल्स के राउंड-32 मुकाबले : टेबल टेनिस में बुधवार को अंचत शरत कमल और मनिका बत्रा की जोड़ी मिक्स्ड डबल्स में राउंड-32 के मुकाबले में उतरेगी। भारत के अमलराज अरुपुथराज एंथोनी और मधुरिका सुहास पाटकर की जोड़ी भी अपनी चुनौती पेश करेगी। भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने मंगलवार को कांस्य पदक जीता। एशियाई खेलों में टेबल टेनिस के इतिहास में भारत का यह पहला पदक है।
स्क्वैश टीम से उम्मीदें बरकरार : भारतीय पुरुष और महिला स्क्वैश टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं। दोनों ही टीमों ने मंगलवार को अपने-अपने पूल मुकाबले जीते। रमित टंडन, हरिंदर पाल सिंह संधू और महेश मनगांवकर वाली पुरुष टीम ने कतर को 2-1 से हराया। अब उसके अगले मुकाबले थाईलैंड और मलेशिया से हैं। उधर, दीपिका पल्लीकल, जोशना चिनप्पा, सुनयना कुरुविला, तन्वी खन्ना वाली महिला टीम ने थाईलैंड को 3-0 से हराया। उसके अगले मुकाबले चीन और हॉन्गकॉन्ग से होने हैं। भारत ने स्क्वैश के एकल मुकाबलों में 3 कांस्य पदक जीते हैं।
Comment Now