Thursday, 22nd May 2025

भोपाल में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मिल रहे मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत

Tue, Aug 28, 2018 6:18 PM

तीन दिन के लिए राजधानी आए मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत की प्रदेश के राजनीतिक दलों से बैठक शुरू हो चुकी है

भोपाल। तीन दिन के लिए राजधानी आए मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत की प्रदेश के राजनीतिक दलों से बैठक शुरू हो चुकी है। एक साथ बैठक के बाद सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से 10-10 मिनट अलग ले चर्चा करेंगे। इस बैठक के बाद रावत माखन लाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्ववद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। अगले 2 दिनों में प्रदेश में चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी। राजनीतिक दलों की शिकायतों पर भी चर्चा होगी। कल मुख्य सचिव और प्रशासनिक स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक कर पूर्व में दिए गए निर्देशों पर हुई कार्रवाई का फीडबैक का जायजा लिया जाएगा। चुनाव के 3 महीने पहले सभी तैयारियों को लेकर फीडबैक लिया जाएगा। 

 

 

 

 

राजनीतिक दलों के साथ बैठक शुरू होने से पहले रावत ने कहा कि राजनीतिक दलों से जो भी फीडबैक मिलेगा उस पर विचार किया जाएगा। मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा करेंगे। बोगस मतदाता पर उन्होंने कहा कोई भी मतदाता बोगस नहीं है सभी डुप्लीकेट वोटर थे। चुनाव आयोग मल्टीपल वोटर्स को हटाने का काम कर रही है। 

 

ऐसा रहेगा मुख्य चुनाव आयुक्त का प्रोग्राम

 

मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत 7 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। दोपहर डेढ़ बजे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। 29 अगस्त को मुख्य सचिव, डीजीपी सहित प्रदेश भर के कलेक्टर और एसपी के साथ बैठक होगी। ओपी रावत आयोग के अफसरों के साथ भी बैठक करेंगे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery