नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को भाजपा के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। बातचीत 10 घंटे तक चल सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस बैठक में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा होगी।
कांग्रेस की रणनीति और राहुल के बयानों पर भी चर्चा: इस बैठक में जमीनी स्तर पर कांग्रेस की स्थिति और पिछले दिनों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दिए गए बयानों पर भी चर्चा हो सकती है। राहुल ने यूरोप दौरे के दौरान एनडीए और मोदी सरकार की नीतियों पर जमकर हमला बोला था।
इन 15 राज्यों के सीएम शामिल होंगे: हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, झारखंड, असम, गोवा, उत्तरप्रदेश, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर।
Comment Now