Thursday, 29th May 2025

एशियन गेम्स: जबलपुर की तीरंदाज मुस्कान का सिल्वर पक्का, गोल्ड की उम्मीद; कंपाउंड इवेंट में महिला टीम फाइनल में

Mon, Aug 27, 2018 6:37 PM

भोपाल.  एशियन गेम्स में रविवार को भारतीय महिला तीरंदाजी टीम कंपाउंड इवेंट स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गई। सेमीफाइनल में टीम ने चीनी ताइपे को 225-222 से मात दी। इस जीत के साथ ही भारत का सिल्वर मैडल पक्का हो गया। 

 

टीम में जबलपुर की मुस्कान किरार भी शामिल हैं। उन्होंने मधुमिता कुमारी और जयोति सुरेखा वेन्नम के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया। मुस्कान ने दो साल पहले ही तीरंदाजी सीखने के लिए धनुष उठाया था। तब उन्हें मप्र तीरंदाजी अकादमी में चुना गया था। इन दो साल में मुस्कान एशिया कप और विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में पांच मैडल जीत चुकी हैं। खेल के लिए मुस्कान ने अपनी 12वीं की पढ़ाई भी ड्रॉप कर दी थी। तब वे बैंकॉक में एशिया कप में हिस्सा ले रही थीं। वहां वे स्वर्ण जीती थीं। इस साल भी उनका स्कूल में दाखिला नहीं हो पाया। 

 

मुस्कान ने कहा- अब सोना ही चाहिए कुछ और नहीं : आठ दिनों के इंतजार के बाद जबलपुर की 17 वर्षिय तीरंदाज मुस्कान किरार ने मधुमिता कुमारी और ज्योति सुरेखा वेन्नम वाली टीम ने 18वें एशियाई खेलों में रविवार को महिला कंपाउंड टीम स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया। इसी के साथ उन्होंने देश के लिए रजत पक्का कर दिया। इस जीत पर मुस्कान ने दैनिक भास्कर को बताया, हमने इस जीत के लिए काफी मेहनत की है और यहां से गोल्ड लेकर ही जाएंगे। यहां से सोने के अलावा और कुछ नहीं चाहिए। यह टीम मंगलवार को फाइनल मुकाबले में रिपब्लिक ऑफ कोरिया के खिलाफ धनुष उठाएगी। मुस्कान कहतीं हैं कि मैच बहुत टफ था शुरुआती सेटों में हम पीछे थे। आखिरी सेटों में सटीक निशाने लगाए और मैच में वापसी की। यहां हवा का बहाव भी ज्यादा था जो तीरों को प्रभावित कर रही थी। कोच रिचपाल सिंह सलेरिया का मार्गदर्शन काम आया। फाइनल मुकाबले के सवाल पर वे कहती हैं कि हमारा मैच रिपब्लिक ऑफ कोरिया से है। हालांकि यह आसान नहीं होगा और वैसे भी सोना आसानी से नहीं मिलता। हम उसके लिए पूरी तरह तैयार हैं। मुस्कान के पिता वीरेंद्र जबलपुर में मीट की दुकान लगाते हैं, जबकि मां माला किरार गृहिणी हैं। 

परफेक्ट-10 तीरों ने पलटा मैच का रुख : भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में चीनी ताइपे को नजदीकी मुकाबले में 225-222 से मात दी। इससे पहले क्वार्टर फाइनल में इस टीम ने इंडोनेशिया को 229-224 से हराया था। सेमीफाइनल के पहले सेट में भारतीय महिलाएं 55-58 से पिछड़ गईं और दूसरे सेट में भी उन्हें 55-57 से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन भारतीय टीम ने संघर्ष का जज्बा दिखाया और अगले दो सेट 57-55 और 58-52 से जीत लिए। भारत ने 225-222 से जीत हासिल की। चौथे सेट में छह अंक का फासला मैच में निर्णायक साबित हुआ। इस सेट में भारतीय तीरंदाजों ने सधे हुए निशाने लगाए और चार बार परफेक्ट-10 हासिल किए। जिसने मुकाबले का रुख भारत के पक्ष में मोड़ दिया। तीन सेट की समाप्ति तक भारतीय टीम 167-170 से पिछड़ी हुई थी लेकिन अंतिम सेट में भारत ने बाजी पलट दी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery