भोपाल, मध्यप्रदेश में इस साल नवम्बर में होने वाले विधानसभा आम चुनाव में सेवानिर्वत और वर्तमान में सेवारत कुछ अधिकारी भी उम्मीदवार के रूप में सामने आए तो आश्चर्य नही होना चाहिए । रायपुर कलेक्टर ओपी चौधरी की तर्ज पर ये अधिकारी भी कांग्रेस , भाजपा अथवा बसपा , सपा या अन्य किसी राजनीतिक दल का दामन थाम सकते है । इनमे से सेवारत अधिकारियों को तो नामांकन के पहले नोकरी से स्तीफा भी देना पड़ सकता है । पिछले लोकसभा चुनाव के ऐनवक्त पर आईएएस भागीरथ प्रसाद कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होकर भिंड से पहले उम्मीदवार फिर सांसद बन चुके है ।चुनावी साल में पिछले 6 माह से राजनेतिक पैठ रखने वाले अनेक अफसर अपने आकाओं के सम्पर्क में है, बस इंतजार है ग्रीन सिग्नल का । ऐसे अधिकारियों की संख्या एक दर्जन बताई जा रही है ।सेवानिर्वत आईएएस अजीता वाजपेयी पांडे हाल में कांग्रेस का दामन अब पूरी तरह थाम चुकी है और होशगाबाद से चुनाव लड़ने की इच्छुक है । वे इस क्षेत्र से कलेक्टर भी रह चुकी है ।भोपाल के एडीएम रह चुके और अपने सम्पर्को के लिए महशूर जी पी माली भी भोपाल जिले की किसी सीट से हाथ आजमाने के लिए तैयारी कर चुके है । उनपर चुनाव कार्य की जिम्मेदारी थी , जिससे मुक्त होकर अब वे एक निगम में महाप्रबंधक बन चुके है । ये बात अलग है कि चुनावी तैयारी के लिए उन्होंने 2 माह की छुट्टी ले रखी है । निगम के चेयरमैन सहित सभी अधिकारी कर्मचारी दबी जुबान से उनके चुनाव लड़ने की चर्चा कर रहे है । सेवानिर्वत आईएएस तथा मुख्यमंत्री के ओएसडी अरुण भट्ट भी बैतूल जिले से चुनाव लड़ सकते है । पूर्व के चुनाव में भी उनकी उम्मीदवारी को लेकर चर्चा हो चुकी है । इस जिले मुख्यमंत्री के दौरे में अक्सर उन्हें सक्रिय देखा गया है ।कुछ सेवानिर्वत अधिकारी सपाक्स से भी भाग्य आजमाने के मूड में है । अब देखना यह होगा कि राजनीतिक दल इनपर दांव खेलते है कि नही ।
Comment Now