Saturday, 24th May 2025

अटलजी के अस्थि कलश के साथ ठहाके लगाने वाले मंत्री दिल्ली तलब, अब हंसते हुए दो और मंत्रियों के फोटो वायरल

Sat, Aug 25, 2018 7:16 PM

रक्षाबंधन के बाद अमित शाह ने दोनों मंत्रियों को बुलाया

- श्रद्धांजलि सभा में ठहाके लगाने का मामला राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और पीएमओ तक पहुंचा

 

 

 

रायपुर.  पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की श्रद्धांजलि सभा में हंसी-ठिठोली करने वाले मंत्रियों और नेताओं को भाजपा आलाकमान ने रक्षाबंधन के बाद दिल्ली तलब किया है। वहीं, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर के बाद अब पीडब्लूडी मंत्री राजेश मूणत और खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहिले का नाम भी हंसने वालों में जुड़ गया। 
एक राष्ट्रीय महामंत्री के मुताबिक, ठहाके लगाने वाले रक्षाबंधन के बाद दिल्ली तलब किए गए हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह उनसे बात करेंगे। शाह पहले ही प्रदेश प्रभारी अनिल जैन और अन्य नेताओं से जानकारी ले चुके हैं। 7-8 सितंबर को होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले मामले को खत्म किया जाएगा। मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि धोखे में नेताओं से ऐसी गलती हो जाती है। सभी को सचेत करेंगे ताकि फिर ऐसा न हो।
मोहिले और मूणत भी हंसते नजर आए : पीडब्लूडी मंत्री मूणत बुधवार को जब एकात्म परिसर में राजनांदगांव के भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष अग्रवाल को अस्थि कलश सौंप रहे थे, तब वे हंसते हुए दिखाई दिए। एक अन्य वायरल फोटो में खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहिले अस्थि कलश के साथ हंसते हुए दिख रहे हैं। मोहिले जब अस्थियां आगर नदी के संगम में विसर्जित कर लौट रहे थे, तब वे हंसते नजर आए। मंत्री मोहिले भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ दिखाई पड़ रहे हैं, जिसमें मंडल अध्यक्ष मिट्ठू लाल यादव खाली हांडी को सिर में उठाए फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं और मंत्री मोहिले बगल में मुस्कुरा रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष की डांट के बाद चुप हुए थे दोनों मंत्री : अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा बुधवार को रायपुर पहुंची थी। श्रद्धांजलि सभा के दौरान मंच पर मौजूद दो मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर ठहाके लगाते दिखे। दोनों मंत्रियों को देखकर बगल में बैठे भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक असहज हुए और उन्हें डांट लगाई। इसके बाद मंत्री चुप हो गए। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery