मुंबई। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत दबाव में देखने को मिली। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 19 अंक गिरकर खुला लेकिन कुछ ही देर में संभलते हुए 60 अंकों की बढ़त के साथ 38397 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी भी लाल निशान में खुलने के बाद संभल गया।
सबसे ज्यादा बिकवाली इंडसइंड बैंक और आइसीआइसीआइ बैंक के शेयर्स में है। इंडसइंड बैंक का काउंटर 0.71 फीसद की गिरावट के साथ 1944 के स्तर पर और आईसीआईसीआई बैंक 1.45 अंक की गिरावट के साथ 332 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
Comment Now