- अमेरिकी राष्ट्रपति के पूर्व वकील ने कहा था, ट्रम्प के कहने पर पोर्न स्टार को पैसे दिए थे
- ट्रम्प ने कहा- मेरे राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका में रोजगार के अवसर बने
वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अगर महाभियोग लाकर उन्हें हटाने की कोशिश की जाती है तो बाजार औंधे मुंह गिर जाएगा। ट्रम्प ने कहा- मुझे लगता है कि मुझे हटाने से हर कोई गरीब हो जाएगा। मेरी सोच के बिना आपको वो आंकड़े दिखाई देंगे, जिन पर आपको विश्वास नहीं होगा। एक दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति के पूर्व वकील माइकल कोहेने ने कहा था कि ट्रम्प के कहने पर उन्होंने अमेरिका के कानून तोड़े। एक पोर्न फिल्म स्टार और प्लेब्वॉय मैगजीन को चुप रहने के लिए पैसे दिए थे।
डोनाल्ड ट्रम्प ने कोहेन के खुलासे के बाद फॉक्स न्यूज को दिए साक्षात्कार में ये बातें कहीं।
ट्रम्प ने कहा- अपनी जेब से दिए थे पैसे : कोहेने के खुलासे पर ट्रम्प ने कहा- महिलाओं को पैसे भिजवाकर कोई कानून नहीं तोड़ा। ये पैसे मैंने अपनी जेब से दिए थे ना कि अभियान में लगे पैसों का इस्तेमाल किया था। मेरे राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका में रोजगार के मौके बने। आर्थिक क्षेत्र के विकास में बड़े स्तर पर काम हुआ। अगर हिलेरी क्लिंटन 2016 का चुनाव जीत जातीं तो अमेरिका की स्थिति बेहद खराब होती। अमेरिका में अभियान में लगे पैसों को निजी कामों और चुनावों को प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल करना गैरकानूनी है।
मध्यावधि चुनावों पर पड़ सकता है असर: इससे पहले ट्रम्प के चुनाव अभियान के अध्यक्ष पॉल मैनफोर्ट को वर्जीनिया की फेडरल कोर्ट ने मंगलवार को वित्तीय मामलों में दोषी पाया था। उन्हें 80 सालों की सजा हो सकती है। मैनफोर्ट पर अभियान के दौरान लोन लेने के लिए अपने पद का गलत इस्तेमाल करने का भी आरोप है। मैनफोर्ट और कोहेन के अलग-अलग मामलों में फंसने के बाद ट्रम्प को बैकफुट पर माना जा रहा है। विश्लेषकों का मानना है कि कोहेन के आरोप से ट्रम्प पर आरोप साबित नहीं हो सकते। हालांकि, डेमोक्रेट्स नवंबर में होने वाले मध्यावधि चुनाव में इसका फायदा उठा सकते हैं।
Comment Now