Saturday, 24th May 2025

अंतरिक्ष में ले सकेंगे सेल्फी, खुद को स्पेससूट पहने भी देख सकते हैं; नासा ने लॉन्च किया ऐप

Fri, Aug 24, 2018 6:07 PM

ऐप में आपने अंतरिक्ष की जिस फोटो को बैकग्राउंड के लिए सिलेक्ट किया है, उसके बारे में पूरी जानकारी भी मिल सकेगी

वॉशिंगटन.     अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक नया ऐप लॉन्च किया है जिसके मदद से आप अंतरिक्ष में किसी भी स्थान पर सेल्फी ले सकेंगे। ऐप में ये भी सुविधा दी गई है कि व्यक्ति वर्चुअल स्पेससूट भी पहन सकेंगे। इसके साथ ही नासा ने ब्रह्मांड की सैर के लिए भी एक वर्चुअल रियलिटी (वीआर) ऐप भी लॉन्च किया है। नासा ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि स्पिट्जर स्पेस टेलिस्कोप की 15वीं सालगिरह के मौके पर ये दोनों ऐप लॉन्च किए गए।

 

सेल्फी लेने के लिए आपको बस आपको अपना फोटो खींचना होगा, बैकग्राउंड सिलेक्ट कीजिए और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दीजिए। ये ऐप आईओएस और एंड्रायड दोनों डिवाइस के लिए मौजूद है। ऐप में आपने अंतरिक्ष की जिस फोटो को बैकग्राउंड के लिए सिलेक्ट किया है, उसके बारे में पूरी जानकारी भी मिल सकेगी। बैकग्राउंड के लिए वही फोटो हैं जो स्पिट्जर टेलिस्कोप से खींची गई हैं।

दूसरा सौरमंडल देख सकते हैं : नासा के वीआर ऐप की मदद से यूजर्स ट्रैपिस्ट-1 सौरमंडल देख सकते हैं। हमारे सौरमंडल के अलावा एक अन्य सौरमंडल ऐसा है जिसमें धरती के आकार के सूर्य के चारों और सात ग्रह चक्कर लगा रहे हैं। ट्रैपिस्ट-1 सूर्य से 39.5 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है। नासा के मुताबिक, ट्रैपिस्ट-1 सिस्टम काफी दूर है लिहाजा उसे टेलिस्कोप से देखना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन वीआर फीचर की मदद से आप ग्रहों को आसानी से समझ सकते हैं। स्पिट्जर और दूसरे टेलिस्कोप की मदद से जुटाए डेटा की मदद से ही ऐप तैयार किया गया है। ब्रह्मांड के अध्ययन के लिए 25 अगस्त 2003 को स्पिट्जर टेलिस्कोप लॉन्च किया गया था। इसे हबल टेलिस्कोप का छोटा भाई माना जाता है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery