Thursday, 29th May 2025

इंदौर संभाग के जिन 6 जिलों से आया था मानसून, वहां 3 में सबसे ज्यादा व एक में सबसे कम बारिश

Fri, Aug 24, 2018 6:02 PM

मानसून अब तक : प्रदेश में बारिश की दस्तक के आज दो महीने पूरे, 37 जिलों में सामान्य वर्षा

  • वजह- बंगाल की खाड़ी से जो तीन बड़े मानसूनी सिस्टम आए थे, उसका सबसे ज्यादा असर निमाड़ क्षेत्र में ही रहा

इंदौर. प्रदेश में मानसून को दस्तक दिए शुक्रवार को दो महीने पूरे हो गए। अब तक 5 जिलों में सामान्य से 20 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है, जबकि इंदौर, भोपाल समेत 37 जिलों में सामान्य और 9 जिलों में सामान्य से कम पानी बरसा है। खास बात ये है कि 24 जून को इंदौर संभाग के जिन छह जिलों अालीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर में सबसे पहले मानसून पहुंचा था, उनमें से खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी में सबसे ज्यादा बारिश हो चुकी है। सिर्फ अालीराजपुर जिले में सबसे कम बारिश दर्ज हुई।
 

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से जो तीन बड़े मानसूनी सिस्टम आए थे, उसका सबसे ज्यादा असर निमाड़ क्षेत्र में रहा। इसी कारण यहां जिलों में सबसे ज्यादा पानी बरसा। मानसून बहरावल, अहमदाबाद समेत गुजरात के दक्षिणी हिस्से से होता हुआ खंडवा समेत अन्य पांच जिलों में पहुंचा था। इन दो महीने में जुलाई में दो और अगस्त में बारिश का एक दौर ही आया।
 

 

उमरिया में सबसे ज्यादा बरसे बादल : प्रदेश में अब तक सबसे ज्यादा 899.3 मिलीमीटर उमरिया में और सबसे कम 456 मिलीमीटर अालीराजपुर में दर्ज की गई है। सामान्य से ज्यादा बारिश वाले जिलों में नीमच, भिंड भी शामिल हैं। जबकि सामान्य से कम बारिश वाले जिलों में छिंदवाड़ा, सागर, पन्ना, डिंडोरी, छतरपुर, अनूपपुर, सतना, बैतूल और बालाघाट शामिल हैं।

 


इन जिलों में अब तक सामान्य बारिश : इंदौर, देवास, धार, रतलाम, मंदसौर, उज्जैन, झाबुआ, उमरिया, सिंगरौली, खरगोन, मुरैना, सीधी, रायसेन, सीहोर, दतिया, शिवपुरी, टीकमगढ़, आगर-मालवा, जबलपुर, शाजापुर, भोपाल, गुना, कटनी, विदिशा, श्योपुरकलां, दमोह, हरदा, होशंगाबाद, मंडला, नरसिंहपुर, राजगढ़, ग्वालियर, अशोकनगर, शहडोल, सिवनी, रीवा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery