Saturday, 24th May 2025

राजधानी में देर रात चला खूनी खेल, दो गुटों की लड़ाई में एक की मौत

Thu, Aug 23, 2018 8:22 PM

रायपुर। राजधानी रायपुर के बोरिया इलाके में बुधवार की देर रात दो गुटों में हुए विवाद में एक की मौत हो गई। मारे गए व्यक्ति का नाम राकेश धीवर (52) बताया गया है। घटना के बाद आज सुबह सैकड़ों लोग टिकरापारा थाने का घेराव करने पहुंच गए। क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।

लूट, मारपीट के साथ ही हत्या जैसी घटनाएं बार-बार यहां हो रही हैं। जानकारी के मुताबिक देर रात दो गुट आपस में अचानक भिड़ गए। घटना में कई गंभीर रूप से घायल भी हुए। इस दौरान किसी ने पुलिस को डायल 112 पर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

अस्पताल में आज सुबह राकेश धीवर की मौत हो गई। कुछ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना से आक्रोशित स्थानी लोग थाने का घेराव करने पहुंच गए थे। इस बीच लोगों को वहां से खदेड़ने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। क्षेत्र में पुलिस चौकी की स्थापना की मांग की जा रही है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery