Saturday, 24th May 2025

यह कंपनी देगी अपने कर्मचारियों को दो लाख तक बोनस

Thu, Aug 23, 2018 6:40 PM

जमशेदपुर। टाटा स्टील के कर्मचारियों को इस साल दो लाख रुपये तक बोनस मिलेगा। समझौते के अनुसार कर्मचारियों को बोनस के तौर पर न्यूनतम 26,130 रुपये व अधिकतम 1,99,723 रुपये मिलेंगे।

पिछले साल तय हुए फार्मूले के तहत बोनस के मद में कंपनी प्रबंधन ने 203.04 करोड़ रुपये दिए, जिससे कुल 26,273 कर्मचारी लाभान्वित होंगे। इसमें ट्यूब डिवीजन सहित जमशेदपुर प्लांट के 14,057 कर्मचारी शामिल हैं, जबकि शेष माइंस व कोलियरी डिवीजन के हैं। यह जानकारी टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने दी।

उन्होंने कहा कि बोनस की राशि अगस्त के अंत तक कर्मचारियों के बैंक खाते में चली जाएगी। बोनस समझौते में पहली बार ओडिशा स्थित कलिंगानगर प्लांट के करीब चार हजार कर्मचारियों को भी शामिल किया गया है। समझौते पर टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन व वाइस प्रेसिडेंट (एचआरएम) सुरेश दत्त त्रिपाठी तथा टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय व महासचिव सतीश सिंह ने हस्ताक्षर किए।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery