Saturday, 24th May 2025

KBC-10: अमिताभ बच्चन ने कर्मवीर एपिसोड के फोटो किए शेयर, शूट पर आए बाबा आमटे के बेटे प्रकाश और बहू मंदाकिनी

Thu, Aug 23, 2018 6:33 PM

कौन बनेगा करोड़पति का 10वां सीजन सितम्बर 2018 से शुरू होगा। जिसका टेलीकास्ट रात 8.30 बजे से किया जाएगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन इस बार कौन बनेगा करोड़पति का 10वां सीजन फिर से कुछ खास लेकर आ रहा है। इस बार शो में कर्मवीर एपिसोड्स टेलीकास्ट होंगे, जिसमें देश, समाज के लिए अलग हटकर काम कर रहे कर्मवीरों को बुलाया जा रहा है। इन्हीं कर्मवीरों में से एक डॉ. प्रकाश आमटे और डॉ. मंदाकिनी आमटे केबीसी के सेट पर कंटेस्टेंट के तौर पर आए।

 

कौन हैं डॉ. प्रकाश और मंदाकिनी: बाबा आमटे, जिन्होंने कुष्ठ रोगियों के लिए कई काम किए और उनके लिए आनंदवन की स्थापना भी की थी। डॉ. प्रकाश आमटे, बाबा आमटे के छोटे बेटे हैं। 1973 से डॉ. प्रकाश महाराष्ट्र में सक्रिय सोशल एक्टिविस्ट हैं।

- लोक बिरादरी प्रकल्प के लिए डॉ. प्रकाश और उनकी पत्नी डॉ. मंदाकिनी को कम्युनिटी लीडरशिप केटेगरी में मैग्सेसे अवार्ड मिल चुका है।

जंगली जानवरों के लिए बनाया अनाथालय :डॉ. प्रकाश आमटे को एक्सट्रा ऑर्डिनरी ह्यूमैन कहा है। अपने पोस्ट में अमिताभ ने लिखा है इनका काम इतना खास और अलग है जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं।

- डॉ. प्रकाश ने जंगली जानवरों के लिए एक एनिमल पार्क भी बनाया है, जहां अनाथ हो चुके छोटे जंगली जानवरों को रखा जाता है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery