Saturday, 24th May 2025

2008-09 में एक शीर्ष भारतीय खिलाड़ी बुकी के संपर्क में था, दोनों की बातचीत रिकॉर्ड हुई थी: आईपीएल फिक्सिंग जांच अधिकारी

Thu, Aug 23, 2018 6:29 PM

फिक्सिंग मामले में ही चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर दो साल का प्रतिबंध लगा था

  • आईपीएल में फिंक्सिंग के कारण ही श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगा था
  • चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन पर भी बैन लगा

 

 

खेल डेस्क.   आईपीएल में फिक्सिंग की जांच कर रहे बीबी मिश्रा ने अब नए खुलासे किए हैं। मिश्रा के मुताबिक, एक शीर्ष भारतीय क्रिकेटर 2008-09 सत्र में अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान एक बुकी के संपर्क में था। बाद में इसी क्रिकेटर ने 2011 में वर्ल्ड कप भी खेला। दोनों के बीच हुई बातचीत भी रिकॉर्ड की गई थी। अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उन्होंने कहा कि बुकी सबूत देने के लिए तैयार था, लेकिन बाद में पीछे हट गया जिससे मामला ठंडा पड़ गया।

 

जांच अधिकारी ने की थी बुकी से बात : 2013 में आईपीएल फिक्सिंग विवाद के बाद बीबी मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट ने मुख्य जांच अधिकारी नियुक्त किया था। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को इसलिए खोल नहीं सके क्योंकि उनके पास समय नहीं था। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट जमा करने के लिए अपनी अंतिम तारीख से पहले बुकी से बात की। हालांकि यह उनके जांच का हिस्सा नहीं था। 2008-09 में खिलाड़ी और बुकी के बीच हुई बातचीत को लेकर मिश्रा ने कहा, "यह भारत में खेले गए अंतरराष्ट्रीय मैच से जुड़ी एक घटना है, लेकिन मैं उसके निष्कर्ष तक नहीं पहुंच सका। दोनों के बीच मैच से पहले बात हुई थी।" मिश्रा ने खिलाड़ी की पहचान को बताने से इनकार कर दिया। 

 

बुकी-खिलाड़ी के बीच बातचीत रिकॉर्ड की गई थी : मिश्रा ने इस घटना के साक्ष्य के बारे में कहा, "बुकी और खिलाड़ी के बीच बातचीत फोन पर रिकॉर्ड की गई थी। फोन पर दो आवाजें थी। सुनने के बाद यह स्पष्ट रूप से लग रहा था कि इनमें से एक खिलाड़ी की आवाज है और दूसरी बुकी की। अगर मुझे जांच करनी होती तो खिलाड़ी के आवाज नमूने और बुकी के आवाज नमूने लेने होते। इसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजना होता, जिसमें एक महीने लग जाता। साथ ही यह मेरे जांच का हिस्सा भी नहीं था। मेरे पास अधिक समय होता तो यह किया भी जा सकता था। हालांकि मैं बुकी से बात करने में कामयाब रहा। उसने कहा कि वह खिलाड़ी के संपर्क में था।"

 

अधिकारियों के खिलाफ हुए जांच को सार्वजनिक किया गया : बीबी मिश्रा ने अपने जांच के चार्टर पर विस्तार से बताया। उन्होंने कहा, "मुझे एन. श्रीनिवासन (पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष), गुरुनाथ मयप्पन, राज कुंद्रा और सुंदर रमन (पूर्व आईपीएल सीईओ) के खिलाफ लगे फिक्सिंग के आरोपों पर ध्यान देना था। मुझे लगता है कि यह बहुत केंद्रित था। यही आरोप बाकी के 9 खिलाड़ियों पर भी लगा था। हमने अधिकारियों और खिलाड़ियों दोनों के खिलाफ जांच की। इनमें से अधिकारियों के खिलाफ की गई जांच को ही सार्वजनिक किया गया।"

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery