Thursday, 29th May 2025

9 जिलों में सामान्य से कम बारिश, अगले दो दिन पश्चिमी मध्य प्रदेश में झमाझम की संभावना

Thu, Aug 23, 2018 6:27 PM

मानसून के विदाई की तारीख नजदीक आ रही है। इधर प्रदेश के 9 जिलों में सामान्य से बेहद कम बारिश हुई है

भोपाल। मानसून के विदाई की तारीख नजदीक आ रही है। इधर प्रदेश के 9 जिलों में सामान्य से बेहद कम बारिश हुई है। अगले 15 दिन में दो सिस्टम बनने की संभावना है। अगर इस दौरान यहां बारिश हो गई तो कुछ हालत सुधर सकते हैं। लेकिन सामान्य बारिश का कोटा फिर भी पूरा होने की उम्मीद अब नहीं के बराबर है। इधर दो दिन से प्रदेश के लगभग 32 जिलों में अच्छी बारिश हुई है। 


मौसम विभाग के अनुसार मध्य औऱ पूर्वी मध्य प्रदेश में सागर के पास बना लो प्रेशर एरिया कमजोर पड़ गया है। इस कारण भोपाल और आस-पास के जिलों को तेज बारिश से राहत मिलेगी। लेकिन पासिंग शॉवर की वजह से हल्की बारिश अगले दो दिन होती रहेगी। सिस्टम के आगे बढ़ने से पश्चिमी मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में तेज बारिश हो सकती है।   


सर्वाधिक बारिश- नीमच और भिंड

सामान्य से अधिक- बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा

सामान्य वर्षा वाले जिले- भोपाल, दतिया, मुरैना, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, टीकमगढ़, शिवपुरी. आगर-मालवा, सीहोर, दमोह. रतलाम, रायसेन, जबलपुर. उज्जैन, शाजापुर, होशंगाबाद, मंडला, श्योपुर, गुना. कटनी, मंदसौर, इंदौर, नरसिंहपुर, रीवा, ग्वालियर, विदिशआ, बुरहानपुर, शहडोल, झाबुआ, पन्ना। शंडवा, बड़वानी, खरगोन, सिवनी और छिंदवाड़ा हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery